Lok Sabha Election 2024 : अलीगढ़ में लोकसभा चुनाव होने के बाद प्रत्याशियों की किस्मत का फैसला ईवीएम मैं कैद हो चुका है ईवीएम को स्ट्रांग रूम में बंद कर दिया गया है अलीगढ़ के धनीपुर मंडी में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच रखा गया है लेकिन समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी व पूर्व सांसद चौधरी बिजेंद्र सिंह के द्वारा अलीगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर डीएम अलीगढ़ विशाख जी को एक पत्र लिखा है उनके द्वारा मांग की गई है स्ट्रांग रूम से निकलने से लेकर ईवीएम में वोटो की काउंटिंग खुलने तक उनके कार्यकर्ता परछाई की तरह ईवीएम के साथ रहना चाहते हैं।
जिसको लेकर उनके द्वारा एक पत्र चुनाव आयोग को भी लिखा है सपा प्रत्याशी के द्वारा पांच सूत्रीय एक पत्र डीएम अलीगढ़ को सौंपते हुए उसमें मांग की है, जगह-जगह लगातार सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रही है वह नहीं चाहते अलीगढ़ में कोई वीडियो वायरल हो और वह चुनाव आयोग में शिकायत करें इसलिए उनके द्वारा रिटर्निंग ऑफिसर को लिखित में शिकायत पत्र देकर पांच सूत्रीय ज्ञापन सौपकर कार्रवाई की मांग रखी है।
Read more : Laapataa Ladies’ ने रणबीर कपूर की ‘Animal’ को दी करारी शिकस्त, इस मामले में निकली आगे
“चुनाव आयोग से निष्पक्षता से मत गड़ना करने की मांग”
वहीं लोकसभा चुनावों में अभी दो चरण बाकी हैं और पांच चरणों में चुनाव हो चुका है जिस तरीके से चुनाव की मतगड़ना करीब आती जा रही है वही प्रत्याशियों को भी जीत हार का डर सताता हुआ नजर आ रहा है। वही इंडिया गठबंधन अलीगढ़ के प्रत्याशी ने जिला अधिकारी को 6 सूत्रीय ज्ञापन दिया है उनके द्वारा 4 तारीख को होने वाली मतगणना को लेकर काफी सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि जिस तरीके से चुनाव में धांधली को लेकर वीडियो और सोशल मीडिया पर चर्चाएं हो रही हैं इसी को लेकर चुनाव आयोग से निष्पक्षता से मत गड़ना करने की मांग की है।
Read more : Congress ने कंगना जी के लिए भद्दी बातें कर हिमाचल की हर बेटी का अपमान किया’..मंडी में बोले PM Modi
“हजारों की तादाद में लोग होंगे, चौधरी विजेंद्र सिंह के द्वारा मांग की”
इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि 4 जून को होने वाली मतगणना को लेकर 6सूत्रीय ज्ञापन दिया गया है जिसमें हमारे द्वारा मांग की गई है कि जो चुनावी मतगणना में जो ड्यूटी लगाई जाए वह लोग सरकारी कर्मचारी होने चाहिए संविदा कर्मचारी एक भी नहीं होना चाहिए जिससे कि कोई गड़बड़ी हो तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके और जहां ईवीएम रखी गई है वहां पर अधिकारियों को ले जाने व लाने के तक हमारे पदाधिकारी भी टेबल भी लगाई जाए, जिससे के इवीएम में कोई गड़बड़ी न हो सके और निष्पक्ष चुनाव हो सके अगर कोई गड़बड़ी होती है उसका जिम्मेदार प्रशासन होगा वहां पर हजारों की तादाद में लोग होंगे, चौधरी विजेंद्र सिंह के द्वारा मांग की गई है। जिस तरह से मतगणना होती है उस दौरान 14 टेबलों पर 14 ईवीएम एक चक्र में खोली जाती हैं।
Read more : मैच से पहले जानिए SRH vs RR के क्वालीफायर-2 की पिच रिपोर्ट,होगी कांटे की टक्कर
“ईवीएम रखी जाए वहां एक कार्यकर्ता को बैठने दिया जाए”
जब तक पूरे एक चक्र की गिनती ना हो तब तक किसी दूसरी टेबल पर कोई ईवीएम ना खोली जाए जिससे किसी प्रकार का कोई घपला ना हो सके इस तरह प्रत्येक विधानसभा में अंतिम चक्र तक मतगणना की गिनती हो, चाहे 2 घंटे का समय अधिक लग जाए प्रत्येक विधानसभा के लॉकअप में जिसमें ईवीएम जमा है वहां से ईवीएम प्रत्येक विधानसभा की टेबल तक जाती है वहां एक कार्यकर्ता को पास देकर बैठने की अनुमति दी जाए जिससे ईवीएम लाने व ले जाने में कोई कर्मचारी गलती ना करसके और पारदर्शिता बनी रहे प्रत्येक विधानसभा में प्रत्येक टेबल पर ईवीएम की मतगणना उपरांत वहां से ईवीएम हटाने के बाद अलग जिस पंडाल में ईवीएम रखी जाए वहां एक कार्यकर्ता को बैठने दिया जाए।
Read more : Bihar के आरा में लालू यादव पर जमकर बरसे Amit Shah,परिवारवाद के मुद्दे पर किया राजद का घेराव
” चुनावी मतगणना में कोई भी गड़बड़ी होती”
जिससे ईवीएम को रिपीट ना किया जाए,जहां पर पांचो विधानसभा पर पांच प्रतिनिधि के पास अवश्य दिलाने का कष्ट किया जाए प्रत्येक विधानसभा मतगड़ना के दौरान कार्यकर्ता को अवश्य बताने का कष्ट किया जाए जिससे ऑन रिकॉर्ड ईवीएम की बैटरी कितने प्रतिशत बची है जिससे ईवीएम की मशीन को बदलने के दौरान कोई भी मतगणना में घपलाना किया जा सके शाथ ही लोकसभा चुनाव में मतगणना के दौरान कार्यकर्ताओं को अलग-अलग जगह पर बैठने की अनुमति दी जाए अगर यह अनुमति नहीं दी जाती है और चुनावी मतगणना में कोई भी गड़बड़ी होती है तो उसका जिम्मेदार उनके द्वारा चुनाव आयोग और अलीगढ़ के रिटर्निंग ऑफिसर को ठहराया है।
Read more : कहीं चलेगी लू तो कहीं गरज-चमक के साथ बारिश का अलर्ट,जानें मौसम का ताजा हाल
“ईवीएम खुलने के बाद ही अलीगढ़ में किस्मत का पिटारा खुलेगा”
वहीं दूसरी ओर समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी चौधरी बिजेंद्र सिंह के द्वारा दिए गए 6 सूत्रीय मांग को लेकर अब सियाशी गलियारों में हलचल पैदा हो गई है हार जीत का डर कहें या फिर मौजूदा सत्ता का डर इशारा साफ तौर पर इसी चीज का दिखाई नजर रहा है जिसमें चौधरी बिजेंद्र सिंह लगातार तरह-तरह की शिकायत कर कर सुर्खियां बटोरना चाह रहे हैं और अलीगढ़ में मतगणना से पहले ही अधिकारियों से लेकर जनता तक का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए नजर आरहे है ईवीएम खुलने के बाद ही अलीगढ़ में किस्मत का पिटारा खुलेगा और सांसदी का ताज प्रत्याशी के नाम हो जाएगा फिलहाल सभी के द्वारा अपनी-अपनी ओर से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं।