चुनाव की तैयारी में जुटी सपा, पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने की जनसभा

Mona Jha
By Mona Jha

बदायूं संवाददाता : मनोज कुमार

बदायूं : आज जहां कई राज्यों में विधानसभा चुनाव को लेकर वोटिंग चल रही है तो वहीं बदायूं में समाजवादी पार्टी के नेता एवं पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव अपनी चुनावी तैयारी में पूरी तरह जुट गए हैं। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने बदायूं में समाजवादी पार्टी की रीढ़ कहे जाने वाले स्व- बनवारी सिंह यादव के पैतृक गांव मानपुर में उनकी समाधी पर पुष्प अर्पित करने के बाद एक जनसभा को संबोधित किया।

Read more : देवउठनी एकादशी पर बन रहे ये खास योग, सभी कामों में प्राप्त होगी सिद्धि

Read more : छठ को लेकर प्रसाशन का दावा: सभी तैयारियां होंगी मुक्कमल, 1500 क्यूसेक गंगाजल आएगा

इस बार सोच समझ कर वोट करें

बदायूं के पूर्व सांसद एवं अखिलेश यादव के भाई धर्मेन्द्र यादव का बदायूं से लोकसभा चुनाव लडना लगभग तय माना जा रहा है। धर्मेन्द्र यादव ने आज एक जनसभा को संबोधित करते अपना चुनावी बिगुल फूंक दिया है। पूर्व सांसद धर्मेन्द्र यादव ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि यह चुनाव नेताजी को श्रद्धांजलि अर्पित करने का चुनाव है क्योंकि बदायूं नेताजी की कर्मभूमि है और यहां से सैफई परिवार का गहरा रिश्ता है। आज पूरा देश मंहगाई व बेरोजगारी से परेशान है और देश में संवैधानिक संकट है इसलिए संविधान को बचाने के लिए इस बार सोच समझ कर वोट करें।

Read more : आज का राशिफल: 17-november-2023 , aaj-ka-rashifal- 17-11-2023

समाजवादी पार्टी के सभी विधायक पूर्व विधायक मौजूद

वहीं धर्मेन्द्र यादव ने इस दौरान मीडिया के सवालों के जबाब देते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी की चुनावी तैयारियां पूरी हैं और जनता का आशीर्वाद समाजवादियों के साथ है। वहीं इस दौरान स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा लगातार सनातन धर्म को लेकर बयानबाजी के सवाल पर धर्मेन्द्र यादव ने कहा कि यह उनका निजी बयान है उनके इस बयान से समाजवादी पार्टी का कोई मतलब नही है‌ । समाजवादी पार्टी सभी धर्मों का सम्मान करती है। वहीं इस दौरान बदायूं में मेडिकल कॉलेज को लेकर भी धर्मेन्द्र यादव चिंतित नजर आए और कहा कि अगर मानक पूरे न हुए तो मेडिकल कॉलेज की मान्यता रद्द हो सकती है। इसलिए वह दो महीने पहले ही आगाह कर रहे हैं।
इस दौरान समाजवादी पार्टी के सभी विधायक पूर्व विधायक मौजूद रहे।

Share This Article
Exit mobile version