South Actress Ranya Rao Jailed: साउथ की जानी-मानी एक्ट्रेस रान्या राव पर काफी समय सोने की तस्करी का आरोप लगा हुआ था। इसी के चलते अब इन्हें एक साल की जेल हो गई है। दरअसल, विदेशी मुद्रा के साथ-साथ तस्करी गतिविधियों को लेकर अभी हाल हा में इन्हें बोर्ड द्वार एक साल की जेल दी गई है। सबसे बड़ी बात ये है कि इन्हें इस एक साल की सजा के दौरान जमानत भी नहीं दी जाएगी।
एक बार पहले मिली थी जमानत…
आपको बता दें कि, इससे पहले एक्ट्रेस रान्या राव और इनकी साथी तरुण राजू को जमानत दे दी गई थी। इसके साथ ही अभी हाल ही में 2 लाख के बॉन्ड और जमानत शर्तों के चलते रान्या और इनके साथी को COFEPOSA द्वारा गिरफ्त में ले लिया गया है। और अब एक साल तक गिरफ्त में रखने की परमिशन देता है।
जानें पूरा मामला…

बताते चलें कि, मार्च 2025 में रान्या राव दुबई से वापस आ रही थीं. उसी वक्त केंपेगोड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट क ग्रीन चैनल से बचकर निकलने की कोशिश कर ही रहीं थी और ग्रीन चैनल जो कि यात्रियों के चेकिंग के लिए होता है उससे बचने कि कोशिश में थी। तभी एक ऑफिसर ने सवाल किया की कया उनके पास कोई सामान है। जिसके बाद रान्या परेशान हो गईं, इसी बात पर DRI ने उनकी तलाशी का फैसला हो गया है।
बता दें कि, तलाशी में एक्ट्रेस के पास से 14.2 किलो ग्राम सोना बरामद किया गया साथ ही करीब 12. 56 करोड़ रुपए भी मिलें। इसी पर अभिनेत्री को गिरफ्त में ले लिया गया। जिसके बाद एक्ट्रेस ने लोकल कोर्ट के साथ-साथ कर्नाटक हाई कोर्ट जमानत के लिए याचिका दाखिल की गई जिसे खारिज कर दिया गया।