Ghost Wedding News : कर्नाटक के दक्षिण कन्नड़ जिले में स्थित पुत्तुर से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। यहां एक कपल की शादी करवाई जा रही है। जिसे मरे हुए 30 साल हो चुके है। वहीं ये शादी नॉर्मल शादियों की ही तरह, सारे रीति-रिवाजों का पालन करते हुए की जाएगी। बस फर्क इतना है कि दोनों कपल को मरे 30 साल बीत चुके हैं। आप ये खबर सुनकर हैरान हो जाएंगे की कैसे हो सकता है? कोई कैसे 30 साल पहले मरे हुए कपल की शादी करवा सकता है तो आपको बता दें कि ये सच है।
दरअसल कर्नाटक के एक परिवार ने अपनी 30 साल पहले मर चुकी बेटी के लिए मेट्रीमोनियल एड दिया है। इसमें वह उसके लिए 30 साल पहले ही मर चुके लड़के को ढूंढ रहे हैं। उनका मानना है ये शादी करने से उनके परिवार पर लगातार आ रही मुसीबतें टल जाएंगी..
Read more : International Family Day 2024…इन स्पेशल और यादगार तरीकों से मनाएं ‘विश्व परिवार दिवस’
अखबार में दिया विज्ञापन
आपको बता दें कि भारत में एक भूतनी की शादी कराने के लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बकायदा इसके लिए अखबार में विज्ञापन भी छपाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि वर का भी भूत होना अनिवार्य है। वहीं इस विज्ञापन में लिखा है: “30 साल पहले गुजर चुके दूल्हे की तलाश है और 30 साल पहले गुजर चुकी दुल्हन की तलाश है। प्रेथा मडुवे (आत्माओं की शादी) की व्यवस्था करने के लिए कृपया इस नंबर पर कॉल करें।” दुखी माता-पिता का कहना है कि रिश्तेदारों और दोस्तों के अथक प्रयासों के बावजूद, उसी उम्र और जाति का उपयुक्त मृत दूल्हा ढूंढना असंभव साबित हुआ।
Read more : ‘140 करोड़ की जनता BJP को 140 सीट के लिए तरसा देगी’बोले अखिलेश यादव
परिवार क्यों कर रहा ऐसा?
वहीं परेशान परिवार ने जब गांव के बड़े-बुजुर्गों से बात की तो उन्हें बताया गया कि हो सकता है कि दिवंगत बेटी की भटक रही आत्मा ही इसका कारण हो। इसलिए परिवार ने अपनी बेटी की आत्मा की शांति के लिए उसका विवाह कराने का फैसला किया है और उसके लिए वर तलाश रहा है। परिवार ने 30 साल पहले मर चुकी लड़की के लिए वर खोजने के लिए अखबार में विज्ञापन दिया है, जो चर्चा का विषय बना हुआ है।
Read more : केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया की मां माधवी राजे सिंधिया का निधन,CM मोहन यादव ने जताया अपना दु:ख
इस शादी के लिए 50 लोगों ने किया संपर्क
हालांकि, इस मामले को किसी ने सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है। इस बीच विज्ञापन देने वाले परिवार के सदस्य का कहना है कि करीब 50 लोगों ने संपर्क किया, इसी के साथ ही उन्होंने बताया कि फिलहाल, मरने के 30 साल बाद शोभा और चंदप्पा की शादी कराई गई। वहीं दक्षिण कन्नड़ जिले में ये शादी सामान्य शादियों की ही तरह, सारे रीति-रिवाजों से पूरी की जाती है। वहीं, इस शादी में महज इतना अंतर था कि शोभा और चंदप्पा को मरे 30 साल हो चुके हैं।
Read more : राजा भैया के बाद धनंजय सिंह का ऐलान,BJP को समर्थन देकर पूर्वांचल में कमल खिलाने के लिए तैयार
इन इलाके में होती हैं मृतकों की शादियां
सूत्रों के मुताबिक बताया जा रहा है कि इस क्षेत्र में मृतकों की शादियों का भावनात्मक महत्व है। तुलुवा लोक संस्कृति के जानकारों के मुताबिक, दिवंगत आत्मा का परिवार से जुड़ाव बना रहता है और वे खुशी एवं गम साझा करते हैं। फिलहाल, इस परिवार को मृतक बेटी के लिए वर नहीं मिल पाया है और वह लगातार इसकी तलाश में हैं। अखबार के विज्ञापन में परिवार ने अपना कॉन्टैक्ट नंबर भी दिया है, जिस पर उससे संपर्क किया जा सकता है।