OnePlus 12: अगर आप भी स्मार्टफोन के शौकीन है तो ये खबर आपके काम की साबित हो सकती है. वनप्लस ने भारतीय ग्राहकों के लिए एक नए रंगीन ऑप्शन के साथ OnePlus 12 को लॉन्च किया है. यह फोन 6 जून से खरीदी के लिए बाजार में उपलब्ध होगा. अब तक, यह केवल दो कलर ऑप्शन, फ्लोई एमरल्ड और सिल्की ब्लैक, में ही उपलब्ध था. लेकिन, अब इस फोन को ग्लेशियल व्हाइट में भी उपलब्ध किया जा रहा है.
Read More: Arunachal Pradesh में BJP की जीत,PM मोदी ने मतदाताओं का जताया आभार
6 जून से उपलब्ध होगा
आपको बता दे की वनप्लस ने अपने भारतीय उपभोक्ताओं के लिए एक नए रंगीन वेरिएंट के साथ OnePlus 12 का लॉन्च कर दिया है. यह फोन 6 जून से उपलब्ध होगा. अब तक, यह फोन केवल दो कलर ऑप्शन, फ्लोई एमरल्ड और सिल्की ब्लैक, में उपलब्ध था. इसके अतिरिक्त, इस फोन को ग्लेशियल व्हाइट में भी लाया जा रहा है.अगर आप भी एक नए स्मार्टफोन को खरीदने के बारें में प्लान बना रहे है,तो ये आपके लिए एख बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है.
जानें इस फोन की कीमत …
- नए वेरिएंट OnePlus 12 को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Platform के साथ लाती है.
- बता दे की यह फोन 12GB/16GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है.
- फोन 5,400 mAh बैटरी और 100W SUPERVOOC और 50W AIRVOOC चार्जिंग फीचर के साथ आता है.
- वनप्लस का यह फोन 6.82 इंच QHD+ 3168*1440 रेजोल्यूशन पिक्सल और 4500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
- ऑप्टिक्स की बात करें तो वनप्लस फोन 50MP Sony’s LYT-808 कैमरा, 64MP Periscope Telephoto Camera, 48MP Sony IMX581 Ultra-wide Camera के साथ आता है.
- फोन सेल्फी के लिए 32MP Sony IMX615 कैमरा के साथ आता है.
Read More: जानिए Sunscreen खरीदते वक्त किन बातों का रखना चाहिए ध्यान..
जानिए OnePlus 12 के फीचर्स
नए वेरिएंट OnePlus 12 को कंपनी Snapdragon 8 Gen 3 Mobile Platform के साथ लाती है.
बता दे की यह फोन 12GB/16GB LPDDR5X रैम और 256GB/512GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है.
फोन 5,400 mAh बैटरी और 100W SUPERVOOC और 50W AIRVOOC चार्जिंग फीचर के साथ आता है.
वनप्लस का यह फोन 6.82 इंच QHD+ 3168*1440 रेजोल्यूशन पिक्सल और 4500 nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है.
ऑप्टिक्स की बात करें तो वनप्लस फोन 50MP Sony’s LYT-808 कैमरा, 64MP Periscope Telephoto Camera, 48MP Sony IMX581 Ultra-wide Camera के साथ आता है. फोन सेल्फी के लिए 32MP Sony IMX615 कैमरा के साथ आता है.
कहां से खरीदे ये फोन
बताते चले कि वनप्लस के फ़ोन OnePlus 12 को नए कलर ऑप्शन में ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट अमेजन से खरीदा जा सकेगा. इसके अलावा, Glacial White कलर में वनप्लस फोन की खरीदारी कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से भी की जा सकेगी.
Read More: आपने सिद्धू मूसेवाला का गाना सुना है? Exit Poll पर कांग्रेस नेता Rahul Gandhi ने उठाए सवाल