Delhi पहुंचने से पहले सिंधु बॉर्डर पर हिरासत में लिए गए Sonam Wangchuk,कांग्रेस-आप ने बताया सरकार की तानाशाही

Akanksha Dikshit
By Akanksha Dikshit
Sonam Wangchuk

Sonam Wangchuk News: दिल्ली के सिंधु बॉर्डर पर सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक (Sonam Wangchuk) समेत 130 लोगों को दिल्ली पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। अपनी चार सूत्रीय मांगों को लेकर लद्दाख से राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली तक करीब 700 किमी की पदयात्रा कर सोनम वांगचुक के साथ अन्य आंदोलनकारियों को दिल्ली पुलिस ने सिंधु बॉर्डर पर हिरासत में लिया है।सोनम वांगचुक सोमवार देर रात जैसे ही हरियाणा से दिल्ली की ओर बढ़े पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया।

Read more: Ayodhya Gang Rape Case: DNA सैंपल चौकानें वाला खुलासा! सपा नेता मोईद खान का नहीं नौकर का डीएनए हुआ पीड़िता से मैच

सिंधु बॉर्डर पर हिरासत में लिए सोनम वांगचुक

सोनम वांगचुक और अन्य आंदोलनकारियों को हिरासत में लेने पर दिल्ली पुलिस का कहना है कि,उत्तरी और मध्य दिल्ली समेत कई इलाकों में बीएनएनएस की धारा 163 लागू की गई है जिसके तहत 5 से ज्यादा लोगों को एकसाथ एकत्रित होने की मनाही है। दिल्ली के कुछ इलाकों में धारा 163 इन इलाकों में 5 अक्टूबर तक लागू रहेगी।

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पीएम मोदी को ठहराया जिम्मेदार

पर्यावरण की रक्षा के लिए सुप्रसिद्ध सोशल एक्टिविस्ट सोनम वांगचुक की गिरफ्तारी को लेकर आम आदमी पार्टी और कांग्रेस ने केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लिया है। कांग्रेस सांसद और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट के जरिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए बीजेपी पर निशाना साधा है।राहुल गांधी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा कि,पर्यावरण और संवैधानिक अधिकारों के लिए शांतिपूर्ण तरीके से मार्च कर रहे सोनम वांगचुक और सैकड़ों लद्दाखियों को हिरासत में लेना अस्वीकार्य है। राहुल गांधी ने सोनम वांगचुक को हिरासत में लेने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार ठहराया है।

Read more: MUDA Scam: मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के खिलाफ कसा ईडी का शिकंजा, मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज

जेल में सोनम वांगचुक से सीएम आतिशी करेंगी मुलाकात

राहुल गांधी ने आगे कहा कि,लद्दाख के भविष्य के लिए खड़े होने वाले बुजुर्गों को दिल्ली की सीमा पर क्यों हिरासत में लिया जा रहा है है?आपको लद्दाख की आवाज सुननी होगी।दिल्ली की मुख्यमंत्री आतिशी ने सोनम वांगचुक को हिरासत में लिए जाने पर उनकी पोस्ट को एक्स पर रिपोस्ट करते हुए लिखा है…सोनम वांगचुक और हमारे 150 लद्दाखी भाई-बहन शांतिपूर्ण तरीके से दिल्ली आ रहे थे उनको पुलिस ने रोक लिया है कल रात से बवाना थाने में वो सभी कैद हैं क्या लद्दाख के लोकतांत्रिक अधिकार मांगना गलत है? क्या 2 अक्टूबर को सत्याग्रहियों का गांधी समाधि जाना गलत है?सोनम वांगचुक जी को रोकना तानाशाही है आतिशी ने कहा, आज दोपहर 1 बजे मैं उनसे मिलने बवाना थाने जाऊंगी।

Read more: Jammu Kashmir Assembly Elections 2024: तीसरे चरण का मतदान आज, गुलाम नबी आजाद ने लोगों से की मतदान की अपील

1 सितंबर से की थी पदयात्रा की शुरुआत

आपको बता दें कि,सोनम वांगचुक ने 1 सितंबर को लेह से अपनी पदयात्रा शुरु की थी केंद्र सरकार के सामने अपनी मांगों को लेकर सोनम वांगचुक ने अन्य आंदोलनकारियों के साथ मिलकर इस यात्रा की शुरुआत की थी। सोनम वांगचुक ने पदयात्रा की शुरुआत में बताया था कि,केंद्र सरकार को हम 5 साल पहले किए गए वादों को यादन दिलाने के मिशन पर निकल रहे हैं।

Read more: Govinda के पैर में लगी गोली, रिवॉल्वर साफ करते समय हुआ हादसा…अस्पताल में भर्ती

Share This Article
Exit mobile version