Sonam Raghuwanshi News: बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से गिरफ्तार मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और उनके अन्य साथी को मेघालय पुलिस की टीम आज पटना के फुलवारी शरीफ थाने लेकर आई। यहां सोनम को थाना परिसर के अनुसंधान कक्ष में रखा गया, जहां वह चुपचाप कुर्सी पर सिर झुकाकर बैठी रही।बहुचर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में गिरफ्तार मुख्य आरोपी सोनम और उसके अन्य साथी को मेघालय पुलिस की टीम द्वारा गिरफ्तारी के बाद आज पटना के फुलवारी शरीफ थाना लाया गया।
सोनम को कहां पर रखा गया है ?
यहां सोनम को थाना परिसर के अनुसंधान कक्ष में रखा गया, जहां वह चुपचाप कुर्सी पर सिर झुकाकर बैठी रही।जानकारी के अनुसार, शादी के महज 9वें दिन पति की हत्या के बाद सोनम फरार हो गई थी और गाजीपुर में हाईवे किनारे एक ढाबे पर मिली थी। वहीं से हिरासत में लेकर मेघालय पुलिस उसे पहले बक्सर लायी और फिर उसे पटना के फुलवारी शरीफ थाना लाया गया।
सोनम को पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी ले जाया गया
पुलिस सूत्रों के अनुसार, आज दोपहर की फ्लाइट से सोनम को पटना एयरपोर्ट से गुवाहाटी ले जाया गया। वहां से उसे शिलॉंग ट्रांजिट कर पूछताछ के लिए संबंधित थाना में भेजा जाएगा।गौरतलब है कि सोनम पर अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश रचने और सुपारी देकर उसकी हत्या करवाने का आरोप है। इस मामले में उसके साथ तीन और लोगों की गिरफ्तारी पहले ही हो चुकी है। पुलिस अब हत्याकांड के पीछे की पूरी साजिश और आर्थिक लेन-देन की कड़ी जोड़ने में जुटी है।
सोशल मीडिया बना पुलिस के लिए अहम सुराग
सोनम रघुवंशी ने शादी के कुछ ही दिनों बेहद राजा की हत्या को अंजाम दिया जिससे पूरे देश में इस हत्याकांड ने सनसनी मचा दी है सोनम ने राजा रघुवंशी की हत्या की साजिश पहले से रची थी जिसके चलते उसने हनीमून के लिए मेघालय जाने की प्लानिंग की।पुलिस को इस बात से भी सोनम के ऊपर हत्या करने का शक हुआ आमतौर पर जब नवविवाहित जोड़ा हनीमून पर जाता तो तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करता है लेकिन सोनम ने ऐसा नहीं किया और मर्डर के बाद राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करना पुलिस के लिए अहम सुराग बना।
साजिश के तहत सोनम ने खुद बुक किया हनीमून के टिकट
सोनम और राजा रघुवंशी की शादी इंदौर में 11 मई को हुई थी 23 मई को शिलांग की घाटियों के बीच खाई में पुलिस को राजा का शव बरामद हुआ जबकि सोनम लापता थी।सोनम ने राजा के सोशल मीडिया अकाउंट से 10 मई को एक पोस्ट की थी।सोनम ने प्रेमी राज कुशवाहा के साथ मिलकर 16 मई को हत्या की साजिश रच डाली थी इस प्लान के तहत ही सोनम ने हनीमून के लिए खुद टिकट बुक किए और अपने साथ सारे जेवर ले जाने को कहा।राज कुशवाहा ने हत्या को अंजाम देने के लिए भाड़े के 3 हत्यारों से संपर्क किया जिसमें 21 वर्षीय आकाश राजपूत इसको ललितपुर से पकड़ा गया है।22 वर्षीय विशाल सिंह चौहान को इंदौर से और 23 वर्षीय आनंद कुर्मी को मध्य प्रदेश के बीना से गिरफ्तार किया गया है।
यूपी-एमपी और गाजीपुर में भेजी गई थी अलग-अलग टीमें
शिलांग के एसपी ने बताया कि,आरोपियों को पकड़ने के लिए यूपी,एमपी,गाजीपुर में अलग-अलग टीमें भेजी गई थी।राजा की हत्या और उसका शव बरामदगी के 3-4 दिन बाद हमें पता लग गया था सोनम इसमें मास्टरमाइंड है।राजा की हत्या के बाद सोनम इंदौर गई थी यहां से वह यूपी के गाजीपुर गई इसका पता लगाया जा रहा गाजीपुर में वह कहां ठहरी और किससे मुलाकात के लिए गई थी।
Read More: Adani Total Gas Share Price: कुछ बड़ा होने वाला है? अदानी टोटल गैस के शेयर में अचानक उछाल