Sonam Raghuwanshi News:राजा रघुवंशी मर्डर केस हर दिन नए रहस्यों से पर्दा उठा रहा है। जहां पहले इस हत्याकांड में केवल सोनम रघुवंशी और उसका कथित प्रेमी राज कुशवाहा ही आरोपी माने जा रहे थे, वहीं अब मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने एक चौंकाने वाला दावा किया है। उनका कहना है कि राज तो सिर्फ एक मोहरा है, इस पूरे षड्यंत्र का असली मास्टरमाइंड कोई और है, जो अभी तक पुलिस की पकड़ से बाहर है।
“तीसरे व्यक्ति की भूमिका को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता”
विपिन रघुवंशी का कहना है कि हत्या के बाद सोनम दो अज्ञात लोगों के साथ गाजीपुर पहुंची थी। इसके बाद उसे वाराणसी में भी देखा गया। एक महिला चश्मदीद गवाह ने पुलिस को बताया कि सोनम उसके साथ दो और लोगों के साथ थी, जिससे शक और गहरा हो गया है कि इस हत्याकांड में कोई तीसरा या चौथा व्यक्ति भी शामिल हो सकता है।
मंगलसूत्र और अंगूठी से खुली साजिश की परतें
इस हत्याकांड की जांच को दिशा उस समय मिली जब सोनम द्वारा अपने सूटकेस में छोड़ा गया मंगलसूत्र और अंगूठी बरामद किया गया। पुलिस को शुरू से ही सोनम की भूमिका पर शक था, लेकिन जब ये दोनों चीजें होटल के कमरे में मिलीं, तो यह साफ हो गया कि इस घटना के पीछे गहरी साजिश रची गई थी। मेघालय पुलिस ने सोनम को तुरंत गिरफ्तार किया और बाद में पूछताछ के दौरान उसने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया।
क्या है पुलिस की अगली रणनीति?
अब इस केस में फोकस सिर्फ सोनम और राज पर नहीं, बल्कि उस अज्ञात तीसरे किरदार की तलाश पर भी है, जिसकी भूमिका अब तक सस्पेंस बनी हुई है। पुलिस ने सोनम और राज दोनों से अलग-अलग पूछताछ की है, लेकिन अब कोर्ट से पुलिस रिमांड मिलते ही उन्हें आमने-सामने बैठाकर क्रॉस इंटेरोगेशन किया जाएगा।
Read more :Sonam Raghuvanshi:’सात जन्मों का साथ है…’,मर्डर के बाद राजा के फोन से किया पोस्ट.. जानिए पूरा मामला?
परिवार को न्याय की उम्मीद
राजा रघुवंशी के परिवार का कहना है कि उन्हें न्याय तभी मिलेगा जब सभी दोषियों को सजा दी जाएगी। विपिन रघुवंशी ने मांग की है कि इस केस की जांच गहराई से की जाए और जिन लोगों ने इस हत्याकांड को अंजाम देने में मदद की है, उन्हें भी सामने लाया जाए।