Sonam Raghuwanshi News: मध्य प्रदेश के चर्चित ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी हत्याकांड की जांच में शिलांग पुलिस ने इंदौर में तेजी से कार्रवाई की है। पिछले छह दिनों की जांच के दौरान शिलांग पुलिस ने इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पहले ही शिलांग ले जाकर पूछताछ की थी। अब एक बार फिर पुलिस इंदौर पहुंची है और इस बार उनके साथ मुख्य आरोपी प्रॉपर्टी ब्रोकर शिलोम जेम्स भी है।
Read More: Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी केस में हर रोज नए खुलासे, गहनों की तलाश में घंटों तलाशी अभियान
सोनम के बैग से जुड़ा राज
बताते चले कि, शिलोम जेम्स पर आरोप है कि उसने फ्लैट मालिक के कहने पर सोनम का बैग घर से गायब किया और उसमें रखे कीमती सामानों को अपने पास रख लिया। इस बैग में पिस्तौल, नकदी और जेवरात रखे गए थे। पुलिस ने पहले ही बैग से पांच लाख रुपए नकद और पिस्तौल जब्त कर ली थी, लेकिन सोने-चांदी के जेवरात गायब थे। पुलिस की सख्त पूछताछ में शिलोम ने माना कि उसने ये जेवरात अपने घर में छिपा रखे हैं।
इंदौर में फिर दबिश, महिलाओं से भी पूछताछ
इसी कबूलनामे के बाद शिलांग पुलिस शिलोम को साथ लेकर इंदौर पहुंची और सबसे पहले उसके घर पर दबिश दी। घर में मौजूद महिलाओं से भी पूछताछ की गई, लेकिन पुलिस को कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। पुलिस का मानना है कि जेवरात अब शिलोम के घर में नहीं हैं और उसने उन्हें गायब कर दिया है।
जेवरात बेचने का संदेह
शिलोम जेम्स पर शक गहराता जा रहा है कि उसने सोनम और राजा रघुवंशी के कीमती आभूषण रतलाम के किसी ज्वैलर्स को बेच दिए हैं। इनमें सोने-चांदी के गहनों के साथ राजा रघुवंशी की सोने की चेन भी शामिल बताई जा रही है। इसी आशंका के चलते अब शिलांग पुलिस शिलोम को रतलाम लेकर जाने की तैयारी कर रही है, ताकि आभूषणों की बिक्री की पुष्टि हो सके।
जांच में नए खुलासों की उम्मीद
जिस प्रकार से शिलांग पुलिस लगातार इंदौर आकर जांच कर रही है, उससे साफ है कि यह केस अब निर्णायक मोड़ की ओर बढ़ रहा है। पुलिस सूत्रों का मानना है कि आने वाले दिनों में इस मामले में कुछ और नए आरोपी इंदौर से गिरफ्तार हो सकते हैं। मामले की गुत्थी को सुलझाने के लिए पुलिस हर पहलू पर गहराई से जांच कर रही है।
राजा रघुवंशी हत्याकांड अब केवल हत्या का मामला नहीं रहा, बल्कि इसके साथ जुड़ा आर्थिक पक्ष और साजिश भी धीरे-धीरे सामने आ रहा है। शिलांग पुलिस की सक्रियता से उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही इस हाई-प्रोफाइल केस का पर्दाफाश हो सकेगा।
Read More: Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी केस में नया मोड़, 20 लाख की सुपारी और खौफनाक प्लानिंग!