Sonam Raghuwanshi News: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस की जांच लगातार तेज हो रही है। मुख्य आरोपी सोनम रघुवंशी और चार अन्य को पुलिस ने 14 दिन की रिमांड पर लिया है। पूछताछ के दौरान रोज़ नए तथ्य सामने आ रहे हैं, जिससे मामले में कई परतें खुल रही हैं। उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले की एक युवती उजाला यादव ने दावा किया है कि 8 जून की रात उसने वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन पर सोनम रघुवंशी से मुलाकात की थी। उजाला ने बताया कि वह और सोनम एक ही रोडवेज बस में यात्रा कर रहे थे, जो प्लेटफॉर्म नंबर-7 से गाजीपुर के सैदपुर जा रही थी।
Read More: Sonam Raghuwanshi News: हर दिन 8 घंटे की पूछताछ, फिर भी चुप है सोनम!क्राइम सीन रीक्रिएशन की तैयारी
बस में सोनम ने मांगा था मोबाइल
युवती उजाला यादव के अनुसार, सोनम रघुवंशी गोरखपुर जाने की योजना बना रही थी और बस में यात्रियों से मोबाइल फोन मांग रही थी, ताकि किसी को कॉल कर सके। सोनम ने उजाला से यह भी पूछा था कि गोरखपुर पहुंचने में कितना समय लगेगा।
यूवती ने राजा के भाई से किया संपर्क
अगले दिन जब उजाला ने मीडिया में खबर देखी, तो उसे अहसास हुआ कि बस में मिली महिला सोनम रघुवंशी थी। इसके बाद उसने राजा रघुवंशी के वायरल शादी कार्ड से उनके भाई सचिन रघुवंशी का नंबर लेकर पूरी जानकारी दी। उजाला ने नंदगंज पुलिस को भी फोन कर यह सूचना दी।
सोनम के साथ दिखे थे दो युवक
उजाला ने यह भी दावा किया है कि सोनम के साथ बस में दो युवक थे। अब ये जांच का विषय है कि वो दोनों युवक कौन थे और उनका इस हत्या कांड से क्या संबंध है। मेघालय पुलिस ने उजाला से संपर्क कर पूछताछ शुरू कर दी है। आपको बता दे कि, राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई 2025 को हुई थी। दोनों 23 मई को हनीमून के लिए मेघालय गए थे। 2 जून को राजा का शव शिलांग के पास एक खाई में सड़ी-गली हालत में मिला। पोस्टमार्टम में धारदार हथियार से हत्या की पुष्टि हुई।
साजिश में प्रेमी समेत पांच आरोपी शामिल
अब तक की जांच में सामने आया है कि राजा की हत्या की साजिश सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाहा ने मिलकर रची थी। हत्या में तीन और आरोपी – विक्की ठाकुर, आकाश और आनंद भी शामिल थे। पुलिस सभी आरोपियों से गहराई से पूछताछ कर रही है।