Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में पुलिस जांच में नया मोड़ आया है। मेघालय पुलिस की मध्य प्रदेश की टीम ने इंदौर के उस फ्लैट से दो मंगलसूत्र बरामद किए हैं, जहां सोनम कथित तौर पर छिपी थी। मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि जयफं फ्लैट में मिले मंगलसूत्रों में से एक राजा द्वारा पहनाया गया था, जबकि दूसरा सोनम के कथित प्रेमी राज के नाम का बताया जा रहा है।
सोनम ने राज से शॉर्ट-टाइम शादी की थी?
सोनम और राजा की शादी से पहले ही क्या सोनम ने राज से शॉर्ट-टाइम शादी की थी? पुलिस इस नई जानकारी की तह तक जा रही है। बरामद दो मंगलसूत्र इस सवाल की गहराई को और बढ़ा रहे हैं। एक मंगलसूत्र राजा का हो सकता है, लेकिन दूसरे के बारे में अभी तक कोई साफ जानकारी नहीं मिली है। राजा के बड़े भाई विपिन रघुवंशी ने दावा किया कि सोनम को शादी के समय राजा के परिवार ने लगभग 16 लाख रुपये मूल्य के सोने और चांदी के गहने गिफ्ट में दिए थे। मेघालय पुलिस ने रतलाम स्थित सोनम के मायके से कुछ गहने, लैपटॉप और साक्ष्य बरामद किए हैं। पूछताछ के दौरान विपिन ने पुलिस को इन गहनों की तस्वीरें भी सौंपी हैं।
शिलोम जेम्स की निशानदेही पर मिले और साक्ष्य
हमले के बाद सोनम का काला बैग गायब करवा देने वाले इंदौर के रियल एस्टेट कारोबारी शिलोम जेम्स की निशानदेही पर रतलाम में सोनम के रिश्तेदार के घर से कुछ जेवरात बरामद किए गए। हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि क्या मिले गहने वही 16 लाख मूल्य के हैं या नहीं।
राजा के बड़े भाई विपिन का बयान
राजा के बड़े भाई विपिन ने बताया कि हनीमून के समय राजा को एयरपोर्ट पर सोने की चेन और अंगूठी पहनाते हुए उनकी मां ने राजा को टोका भी था। राजा ने बताया कि सोनम ने हनीमून के लिए यही गहने पहनने को कहा था। यह बयान हत्याकांड की पृष्ठभूमि में भी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।
चार गिरफ्तार, पुलिस की सबूत जुटाने में तेजी
मामले में अब तक कुल आठ गिरफ्तारियां हुई हैं। सोनम, राज कुशवाह और उसके तीन साथी – विशाल चौहान, आकाश राजपूत व आनंद कुर्मी को मेघालय पुलिस ने रिमांड पर लिया है। इसके अतिरिक्त हत्या के सबूत मिटाने में शामिल इंदौर के शिलोम जेम्स समेत तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जेएमएस की निशानदेही पर बरामद सबूतों से पुलिस की जांच को नई दिशा मिली है।
दो मंगलसूत्रों की बरामदगी ने इस मर्डर केस में एक नई गुत्थी खोल दी है। पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सोनम का राज के साथ भी कोई वैवाहिक संबंध रहा था या नहीं। 23 मई को हुए राजा की हत्या के पीछे की साजिश में यह खुलासा अहम साबित हो सकता है। अब सभी की निगाहें आगे की जांच और आने वाली पूछताछ पर टिकी हैं।
Read More: Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में बड़ा खुलासा, सोनम और राज थे ड्रग्स के आदी!