Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में शिलांग पुलिस ने इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन पर हत्या के बाद सोनम रघुवंशी का बैग ठिकाने लगाने और सबूत मिटाने का आरोप है। पुलिस इन आरोपियों को शिलांग लेकर गई है। पुलिस जांच के दौरान इनकी निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त पिस्टल और बैग में रखे गए 5 लाख रुपये नगद भी बरामद कर लिए गए हैं। पुलिस की यह कार्रवाई करीब 7 दिनों की जांच के बाद हुई।
Read More: Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी मर्डर मिस्ट्री! प्यार, धोखा और कत्ल का खौफनाक गठजोड़
राजा के परिजनों ने उठाई सख्ती से पूछताछ की मांग
आपको बता दे कि, इस घटनाक्रम के सामने आने के बाद राजा रघुवंशी के परिजनों ने शिलांग पुलिस से इन तीनों आरोपियों से कड़ी पूछताछ करने की मांग की है। परिजनों का कहना है कि इस पूरे प्रकरण में जो भी लोग शामिल हैं, उन्हें सख्त से सख्त सजा दी जानी चाहिए ताकि भविष्य में कोई ऐसा दुस्साहस न कर सके।
सोनम के परिजनों से पिंडदान की अपील
राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने सोनम रघुवंशी के परिजनों से भावनात्मक अपील करते हुए कहा कि अगर वे वास्तव में हमारे साथ खड़े हैं, तो वे सोनम के घर में मौजूद सभी सामान को बाहर निकालकर फेंक दें और उसका पिंडदान करें। विपिन ने कहा कि जब तक ऐसा नहीं होता, तब तक हम यह नहीं मान सकते कि वे हमारे दुःख में हमारे साथ हैं।
सोनम के भाई पर उठाए सवाल
विपिन रघुवंशी ने सोनम के भाई गोविंद पर भी सवाल उठाए और कहा कि गोविंद हमेशा मीडिया में कहता है कि वह हमारे साथ है, लेकिन अगर वह वास्तव में हमारे साथ है तो वह क्यों नहीं मांग करता कि सोनम और अन्य आरोपियों को फांसी दी जाए? सिर्फ बयान देना काफी नहीं है, अब समय है कड़े कदम उठाने का।
पहले दी थी नौकरी की इजाजत
विपिन ने यह भी बताया कि शादी से पहले सोनम के परिजनों ने पूछा था कि क्या सोनम शादी के बाद काम कर सकती है? इस पर राजा समेत पूरे परिवार ने हामी भरी थी। लेकिन आज वही लड़की अपने प्रेमी के साथ मिलकर राजा की हत्या कर देती है, यह पूरी तरह से विश्वासघात है।
प्रेम संबंध में बाधा बना पति
शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि सोनम और राज नामक युवक के बीच प्रेम संबंध थे और इसी प्रेम संबंध में बाधा बनने के कारण राजा की हत्या की गई। खुद सोनम और राज ने भी इस जुर्म को कबूल कर लिया है। अब जब सच्चाई सामने आ चुकी है, परिजन मांग कर रहे हैं कि दोनों को फांसी की सजा दी जाए। यह मामला ना सिर्फ हत्या का है, बल्कि विश्वास और पारिवारिक रिश्तों के साथ हुए छल का भी है। परिजन अब इंसाफ की उम्मीद में हैं और चाहते हैं कि आरोपियों को कठोरतम सजा मिले।