Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में अब एक नई तस्वीर सामने आई है, जिसमें मुख्य आरोपी राज कुशवाहा और राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी एक साथ मुस्कुराते हुए नजर आ रहे हैं। इस तस्वीर के वायरल होने के बाद मामले ने एक बार फिर तूल पकड़ लिया है। दोनों के कथित प्रेम संबंधों के खुलासे के बाद यह फोटो सामने आई है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है।
Read More: Sonam Raghuvanshi:हत्या की गुत्थी सुलझी, पत्नी निकली साजिश की मास्टरमाइंड, सोनम ने कबूला अपना जुर्म
भाई गोविंद का बयान, ‘यह तस्वीर ऑफिस की हो सकती है’
तस्वीर पर सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने सफाई दी कि यह फोटो संभवतः ऑफिस की है और उसमें अन्य लोग भी शामिल रहे होंगे। हालांकि यह तस्वीर दोनों के रिश्ते की गहराई को लेकर सवाल खड़े कर रही है। सोनम के भाई गोविंद रघुवंशी ने राजा की मां से मुलाकात की और उन्हें गले लगाकर रो पड़ा। इस मुलाकात ने भावनात्मक माहौल पैदा कर दिया।
‘सोनम से अब कोई रिश्ता नहीं’, गोविंद ने तोड़ा नाता
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि गोविंद उनसे लगातार संपर्क में था और उसने खुद इच्छा जताई थी कि वह राजा के घर आकर अपनी बहन की गलती कबूल करना चाहता है। गोविंद ने कहा कि अगर सोनम ने ऐसा जघन्य अपराध किया है तो उसे फांसी मिलनी चाहिए।
‘राजा मेरा प्रिय था’, भाई का भावुक बयान
राजा की मां से मिलने के बाद गोविंद ने स्पष्ट किया कि उसने अपनी बहन सोनम से नाता तोड़ लिया है। उसने कहा, “अब हमारा सोनम से कोई रिश्ता नहीं है। मैं राजा के परिवार के साथ हूं। राजा मेरा प्रिय था।”
शादी के 5 दिन बाद बनी हत्या की साजिश
बता दें कि राजा और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी। लेकिन मात्र पांच दिन बाद यानी 16 मई को सोनम और राज ने मिलकर राजा की हत्या का प्लान बना लिया।
हनीमून के दौरान रची गई साजिश
साजिश के तहत सोनम राजा के साथ हनीमून पर चली गई, जबकि राज इंदौर में रुका रहा और दोनों लगातार संपर्क में बने रहे। हत्या में इस्तेमाल किया गया हथियार ऑनलाइन ऑर्डर किया गया था, जिसकी पेमेंट सोनम ने ही की थी।
पहले से तय था हत्या का प्लान
जब सोनम राजा के साथ बाहर घूमने निकली, तब उसने हथियार अपने पर्स में छिपा रखा था। यानी वह पहले से ही तय करके निकली थी कि हत्या को अंजाम देना है। राजा रघुवंशी की हत्या एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज ने मिलकर बेहद चतुराई से प्लान तैयार किया। अब जब दोनों की तस्वीर सामने आई है और सोनम के भाई ने सार्वजनिक रूप से रिश्ता तोड़ लिया है, तो मामला और भी भावनात्मक और जटिल हो गया है। पुलिस इस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।