Sonam Raghuwanshi Latest News:इंदौर से मेघालय हनीमून मनाने गए ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक के बाद एक सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। इस हत्याकांड के पीछे राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा का नाम सामने आया है। पुलिस की जांच में पता चला है कि सोनम ने लूटपाट के बहाने अपने पति को मारने की साजिश रची थी। इस खौफनाक षड्यंत्र को अंजाम देने के लिए सुपारी किलर्स ने गुवाहाटी से ऑनलाइन ‘डाव’ यानी छोटी कुल्हाड़ी मंगवाई थी।
Read more :Meghalaya Murder Case : सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी पर पिता का बड़ा बयान.. कहा ‘मेरी बेटी …”
सोनम और राज कुशवाहा का काला खेल
पुलिस को सोनम की कॉल रिकॉर्ड्स और सीसीटीवी फुटेज से कई अहम सुराग मिले हैं। कॉल डिटेल्स में सोनम और उसके प्रेमी राज के बीच लगातार बातचीत रिकॉर्ड हुई थी। इन बातचीतों में हत्या की योजना पर चर्चा साफ दिखाई दी। इतना ही नहीं, इस मामले में डिजिटल सबूतों ने पुलिस को घटनास्थल और आरोपी नेटवर्क तक पहुंचाया।
Read more :Meghalaya Murder Case : सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी पर पिता का बड़ा बयान.. कहा ‘मेरी बेटी …”
“मैं विधवा बनकर तुमसे शादी करूंगी”
राज कुशवाह से सोनम ने कहा था, “राजा को खत्म कर देते हैं, लूट की कहानी बनाएंगे. फिर मैं विधवा बन जाऊंगी और पापा भी हमारी शादी को मंजूरी दे देंगे.” यह साजिश इतनी खतरनाक थी कि सुनने वालों के रोंगटे खड़े हो जाएं।
इंदौर से शिलांग तक कैसे पहुंची साजिश?
राजा और सोनम की मुलाकात ‘रघुवंशी’ नामक एप के माध्यम से हुई थी। 11 फरवरी को दोनों का रोका हुआ, जिसके बाद से ही सोनम ने अपने पति को मारने की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। लगभग 2000 किलोमीटर दूर मेघालय के शिलांग में सोनम ने अपने प्रेमी राज के साथ मिलकर इस हत्या की योजना को धरातल पर उतारा।सोनम ने विधवा बनने का मन बना लिया था और इस मकसद के लिए उसने सुपारी किलर्स की मदद ली। गुवाहाटी से मंगाई गई कुल्हाड़ी का इस्तेमाल कर आरोपी राजा की हत्या के बाद वहां से फरार हो गए।
सुपारी किलर्स की भूमिका
पुलिस ने बताया कि सुपारी किलर्स ने हत्या के लिए इस्तेमाल होने वाली कुल्हाड़ी को ऑनलाइन मंगवाया था। इस कातिलाना हथियार ने राजा की जान ले ली। यह खुलासा पुलिस के लिए एक बड़ा सबूत है जो इस मामले की गंभीरता को दर्शाता है।
पुलिस की तेज कार्रवाई
शिलांग पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सोनम, राज और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में हत्या के पीछे के कारण, साजिश और अन्य अपराधों के कनेक्शन सामने आए हैं। पुलिस ने डिजिटल फॉरेंसिक्स और कॉल डिटेल्स के आधार पर पूरे मामले का नेटवर्क खोला है।