Raja Raguvanshi in Kamakhya: मेघालय हनीमून मर्डर केस में एक बड़ा खुलासा हुआ है जिसमें नवविवाहिता सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी को कामाख्या देवी के दर्शन के नाम पर गुवाहाटी (असम) ले जाकर उनकी हत्या की साजिश रची थी। पुलिस की जांच के मुताबिक, सोनम ने राजा को गुवाहाटी से शिलांग के सोहरा तक ट्रेकिंग के बहाने ले जाकर वहां सुपारी किलर्स के हवाले कर दिया। 23 मई को राजा की हत्या कर दी गई, और उनकी लाश 2 जून को एक खाई में मिली।
पत्नी ने पति को दिया था दूरी का संदेश
मेघालय पुलिस के ‘ऑपरेशन हनीमून’ में यह खुलासा हुआ कि शादी के बाद सोनम ने राजा से दूरी बनाए रखी थी। उसने कहा था कि वे कामाख्या देवी के दर्शन के बाद ही उसके करीब आ पाएंगे, क्योंकि वह एक मन्नत मांग रही है। इस बहाने सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर गुवाहाटी और मेघालय के ट्रिप की योजना बनाई। पुलिस को राजा की कामाख्या मंदिर में पूजा करते हुए तस्वीरें मिलीं, जो इस साजिश की शुरुआत का पहला सबूत हैं।
साजिश की गहराई — फोटो में सिर्फ राजा, सोनम नहीं
सवाल उठता है कि कामाख्या मंदिर में खींची गई तस्वीरों में सिर्फ राजा नजर आए, जबकि सोनम वहां मौजूद नहीं थी। यह बात दर्शाती है कि सोनम ने अपने पति के ट्रेकिंग के शौक का फायदा उठाकर उन्हें सुनसान जगह पर फंसाया। सोनम ने राजा को सोहरा के जंगलों में ले जाकर वहां सुपारी किलर्स के हाथों मारने की साजिश को अंजाम दिया।
Read more :Sonam Raghuwanshi News: पांच नहीं, अब सामने आया छठा चेहरा – जानिए ‘खूनी हनीमून’ की खौफनाक सच्चाई
सुपारी किलर्स का गुवाहाटी कनेक्शन
पुलिस जांच में यह भी पता चला कि आकाश राजपूत, विशाल उर्फ विक्की ठाकुर और आनंद कुर्मी नामक तीन सुपारी किलर्स 19 मई को गुवाहाटी के आनंद लॉज में रुके थे। वे खुद को छात्र बता कर वहां रुके थे। 20 मई को ये बिना सूचना दिए अचानक वहां से चले गए। पुलिस अब लॉज के मैनेजर से पूछताछ कर रही है।
होटल Manha में अंतिम ठिकाना
22 मई को सोनम और राजा चेरापूंजी के सोहरा में होटल Manha में पहुंचे थे। वहां कमरा न मिलने पर उन्होंने सामान होटल स्टाफ के पास रखवा दिया और बाद में वापस लौटने का वादा किया। लेकिन दोनों वापस नहीं आए। होटल स्टाफ ने सामान पुलिस को सौंप दिया, जिसमें हत्या के सबूत शामिल थे। होटल के सीसीटीवी और डीवीआर भी पुलिस के कब्जे में हैं।
Read more :Sonam Raghuwanshi News:सोनम, राज और एक और… सामने आया तीसरा संदिग्ध किरदार?
साजिश की परतें खुलीं, मिले अहम सबूत
पुलिस को 42 सीसीटीवी फुटेज, खून लगी जैकेट, सोनम का रेनकोट और हत्या का हथियार गुवाहाटी रेलवे स्टेशन के पास से मिला। डीआईजी डेविस एन आर मार्क ने बताया कि सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के साथ मिलकर साजिश रची और हत्या में भागीदारी स्वीकार की है। हालांकि दोनों एक-दूसरे पर मास्टरमाइंड होने का आरोप लगा रहे हैं।
Read more :Sonam Raghuvanshi:हत्या की गुत्थी सुलझी, पत्नी निकली साजिश की मास्टरमाइंड, सोनम ने कबूला अपना जुर्म
राजा के भाई का आरोप और परिवार की मांग
राजा के भाई सचिन ने कहा कि सोनम ने राजा के ट्रेकिंग शौक को हथियार बनाया और बॉलीवुड की फिल्म ‘हमराज’ की तरह साजिश रची। सोनम के भाई गोविंद ने बहन के लिए फांसी की सजा की मांग की है और न्याय की लड़ाई में परिवार के साथ होने का भरोसा दिया है।