Sonam Raghuwanshi News: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या का मामला दिन-ब-दिन और भी ज्यादा उलझता जा रहा है। इस हाई-प्रोफाइल केस में आरोपी पुलिस की गिरफ्त में हैं, फिर भी कई राज ऐसे हैं जो अब तक सामने नहीं आए थे। अब मेघालय पुलिस की जांच में एक और चौंकाने वाला पहलू सामने आया है. राजा की पत्नी सोनम और उसके प्रेमी राज कुशवाह मिलकर पुलिस को गुमराह करने के लिए एक और हत्या की साजिश रच रहे थे।
पुलिस को गुमराह करने के लिए दूसरी हत्या की योजना
मेघालय पुलिस के अनुसार, राजा की हत्या के बाद सोनम और राज कुशवाह एक महिला की हत्या करके उसे जला देना चाहते थे। योजना थी कि इस जली हुई लाश को सोनम की लाश बताकर पुलिस को भ्रमित किया जाए, ताकि सोनम खुद फरार हो सके। यानी हत्या के बाद खुद की झूठी मौत की कहानी रचने की तैयारी चल रही थी।
राज कुशवाह बना साजिश का मास्टरमाइंड
आपको बता दे कि, जांच में खुलासा हुआ है कि हत्या की पूरी योजना राज कुशवाह ने बनाई थी। सोनम इसमें सह-साजिशकर्ता थी और उसने राज की योजना में पूरा साथ दिया। पूछताछ के दौरान पुलिस को पता चला कि हत्या के बाद सोनम बुर्का पहनकर मेघालय से भाग निकली थी और टैक्सी, बस व ट्रेन के जरिये वापस इंदौर पहुंची।
शादी के तुरंत बाद रचा गया कत्ल का प्लान
पुलिस अधीक्षक विवेक सायम के अनुसार, सोनम और राज ने राजा की हत्या की योजना 11 मई को रच डाली थी, यानी शादी के ठीक बाद। यह हत्या प्रेम-प्रसंग की परिणति थी। राज के तीन दोस्तों को भी इस साजिश में शामिल किया गया, लेकिन हत्या की कोई सुपारी नहीं दी गई। उन्होंने केवल दोस्ती में राज की मदद की।
राजा को मारने के लिए तैयार किए गए दो प्लान
इस हत्या के लिए दो अलग-अलग प्लान तैयार किए गए थे। पहला प्लान यह था कि राजा को सेल्फी के बहाने खाई के किनारे ले जाकर उसे धक्का दे दिया जाएगा। अगर यह तरीका सफल नहीं होता, तो प्लान-बी को अंजाम दिया जाता. पहले राजा की हत्या की जाती, फिर उसके शव को खाई में फेंक दिया जाता ताकि मामला हादसे जैसा लगे।
पहला प्लान फेल हुआ, प्लान-बी से की गई हत्या
पुलिस के अनुसार, आरोपियों का पहला प्रयास असफल रहा। इसके बाद उन्होंने दूसरा प्लान फॉलो किया और राजा को बेरहमी से मार डाला। फिर उसका शव खाई में फेंक दिया गया, ताकि किसी को शक न हो। इस पूरे घटनाक्रम में राज ने अपने दोस्तों को खर्च के लिए 50,000 रुपये दिए थे। राजा रघुवंशी हत्याकांड में प्रेम, विश्वासघात और साजिश का ऐसा जाल सामने आया है, जिसने सबको चौंका दिया है। पुलिस अब इस केस में गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी में है।