Sonam Raghuwanshi News: राजा रघुवंशी हत्याकांड में एक चौंकाने वाला मोड़ सामने आया है। मेघालय पुलिस की जांच में खुलासा हुआ है कि राजा की पत्नी सोनम रघुवंशी एक संदिग्ध युवक संजय वर्मा से लगातार संपर्क में थी। पुलिस रिकॉर्ड के अनुसार, 1 मार्च से 25 मार्च के बीच सोनम ने संजय को कुल 119 बार कॉल किया था। फिलहाल संजय वर्मा का मोबाइल स्विच ऑफ है और उसका कोई पता नहीं चल रहा है। पुलिस अब इस कड़ी को गंभीरता से जांच रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि संजय का इस हत्याकांड में क्या रोल हो सकता है।
Read More: Sonam Raghuwanshi News: सोनम के फोन से जुड़ा बड़ा राज? राजा की हत्या के पीछे कौन-कौन हैं शामिल?
इंदौर में राजा रघुवंशी के घर पहुंची पुलिस टीम
बताते चले कि, मंगलवार को मेघालय पुलिस की एक विशेष टीम इंदौर स्थित राजा रघुवंशी के घर पहुंची। पुलिस ने राजा के परिजनों से मुलाकात की और उनकी बहू सोनम रघुवंशी के व्यवहार से संबंधित जानकारी ली। पुलिस टीम में शामिल तीन अधिकारियों ने राजा के भाई विपिन रघुवंशी और उनकी मां से भी पूछताछ की। अधिकारियों ने यह जानने की कोशिश की कि शादी के बाद जब सोनम चार दिन इंदौर में रही थी, तब उसका व्यवहार कैसा था और परिवार के सदस्यों के साथ उसके संबंध कैसे थे।
सोनम का व्यवहार स्पष्ट रूप से समझ नहीं पाया परिवार
राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने बताया कि पुलिस अधिकारियों ने उनसे केवल सोनम के व्यवहार के बारे में जानकारी ली थी। उन्होंने अधिकारियों को बताया कि वे सोनम के जेठ हैं, इसलिए सामाजिक रीति-रिवाजों के चलते उनकी उससे सीधी बातचीत बहुत कम होती थी। उन्होंने कहा, “हमने सोनम को ज्यादा देखा तक नहीं। उसके व्यवहार के बारे में हम कुछ विशेष नहीं कह सकते।” पुलिस ने इस दौरान राजा की मां से भी पूछताछ की और यह जानने की कोशिश की कि क्या सोनम की उपस्थिति में घर में कोई असामान्य गतिविधि या तनाव देखा गया था।
हत्या के बाद सोनम ने किया आत्मसमर्पण
2 जून को राजा रघुवंशी का शव मेघालय के पूर्वी खासी हिल्स जिले के सोहरा इलाके में वेई सवाडोंग पार्किंग स्थल के नीचे एक गहरी खाई से बरामद किया गया था। शव की पहचान होने के बाद, उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी ने 7 जून को उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया। इसके बाद उसे सड़क मार्ग से पटना, फिर कोलकाता होते हुए गुवाहाटी ले जाया गया, जहां से उसे शिलॉन्ग के सदर थाने में हिरासत में लिया गया।
कोर्ट में कबूल किया जुर्म
11 जून को सोनम समेत पांचों आरोपियों को शिलॉन्ग जिला एवं सत्र न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें पुलिस कस्टडी में भेज दिया गया। कोर्ट में पेशी से पहले सोनम ने पति की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली थी। जब पुलिस ने उसके प्रेमी राज कुशवाह से उसका आमना-सामना कराया, तो पूछताछ में उसने अपना जुर्म कबूल कर लिया। अब पुलिस की नजर संजय वर्मा पर है, जो इस पूरे हत्याकांड का एक और अहम किरदार हो सकता है।