Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर के राजा रघुवंशी हत्या प्रकरण में 3 लोगों की गिरफ्तारियों के बाद चौथी गिरफ्तारी उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी की गाजीपुर में हुई है। सोनम रघुवंशी को गाजीपुर के एक ढाबे से गिरफ्तार किया गया है जिस पर एसओ नंदगंज बृजेश कुमार गुप्ता ने बताया कि,सोनम पुलिस कस्टडी में है।उससे कड़ी पूछताछ की जा रही है।मामले की गहराई से जांच की जा रही है।इससे प्रकरण के खुलासे की उम्मीद बढ़ गई है। पुलिस सभी पहलुओं को सामने लाने में जुटी हुई है।वहीं गाजीपुर में अंकुशापुर के ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया कि,एक महिला रात को 1:00 बजे हमारे यहां आई और उसने हमारा मोबाइल मांग कर अपने परिजनों को फोन किया उसके बाद बेहोशी की स्थिति में आ गई फिर पुलिस आई और उसे पकड़ कर ले गई है।
सोनम की गिरफ्तारी पर ADG कानून व्यवस्था का बयान
राजा रघुवंशी मौत मामले में उसकी पत्नी सोनम रघुवंशी की गिरफ्तारी पर उत्तर प्रदेश के एडीजी कानून व्यवस्था अमिताभ यश ने कहा कि,”सोनम रघुवंशी ने सुबह करीब 3 बजे अपने परिजनों को फोन कर बताया वह वाराणसी-गाजीपुर मुख्य मार्ग पर काशी ढाबे पर मौजूद है।गाजीपुर पुलिस उसे अस्पताल ले गई और फिर गाजीपुर के वन स्टॉप सेंटर ले गई।इस मामले की जांच के लिए मेघालय पुलिस इंदौर में मौजूद थी।गाजीपुर पहुंचते ही सोनम रघुवंशी को मेघालय पुलिस को सौंप दिया जाएगा।यूपी पुलिस ने सोनम रघुवंशी से पूछताछ नहीं की है।
भाई ने दोषियों को सख्त सजा देने की मांग की
वहीं सोनम रघुवंशी की गाजीपुर से गिरफ्तारी पर मृतक राजा रघुवंशी के भाई विपिन रघुवंशी ने कहा,मुझे उन 3-4 लोगों के बारे में तब तक कोई जानकारी नहीं थी जब तक मुझे उनके नाम नहीं पता थे।राज कुशवाह का नाम इसमें सामने आया है इसका मतलब है हत्या में सोनम का हाथ गो सकता है वह उसका कर्मचारी थी दोनों लगातार फोन पर बात करते थे।जब राजा और सोनम की शादी तय हुई दोनों बहुत खुश थे।हमने कभी नहीं सोचा था कि सोनम ऐसा कर सकती है अब मुझे लग रहा है मेघालय सरकार झूठ नहीं बोल रही मेरी मांग है मामले में जो भी शामिल है उसे सख्त से सख्त सजा मिले।
मां ने कही सोनम को फांसी देने की मांग
राजा रघुवंशी की मां उमा रघुवंशी ने कहा कि,हमको सोनम पर कभी शक नहीं हुआ अगर घटना को उसने अंजाम दिया है तो उसे कड़ी से कड़ी सजा मिलेगी।मुझे राज कुशवाह के बारे में कुछ नहीं पता उसके बारे में सोनम के घरवाले जानते होंगे।सोनम के पिता का कहना है कि,सीबीआई जांच होनी चाहिए तो जरुर होनी चाहिए सीबीआई जांच जिससे सब सच पता लग जाए सोनम ने अगर राजा को मरवाया है तो मैं चाहती हूं उसे फांसी की सजा हो जाए।