Sonam Raghuwanshi Arrested:राजा रघुवंशी हत्याकांड में रोज़ नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले में मुख्य आरोपी उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी हैं, जिन पर अपने पति की हत्या की साजिश रचने और हत्या के लिए पैसे देने का गंभीर आरोप है। पुलिस जांच में कई चौंकाने वाली बातें सामने आई हैं, जो इस मर्डर मिस्ट्री को और जटिल बना रही हैं।
20 लाख में किया हत्या का सौदा
पुलिस द्वारा की गई पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए उन्हें 20 लाख रुपये देने का लालच दिया था। यह बातचीत उस समय हुई जब आरोपी पहाड़ी पर चढ़ते-चढ़ते थक गए थे और राजा को मारने से पीछे हटने लगे थे। तभी सोनम ने उन्हें समझाया और प्रलोभन दिया कि “20 लाख दूंगी, पर राजा को मारना होगा।” इस प्रस्ताव के बाद सोनम ने तुरंत राजा के पर्स से 15,000 रुपये निकालकर आरोपियों को बतौर एडवांस दे दिए।
शिलॉन्ग ट्रिप के बहाने रची साजिश
जांच में यह भी खुलासा हुआ है कि सोनम ने इस हत्या को अंजाम देने के लिए एक सुनियोजित योजना बनाई थी। शिलॉन्ग ट्रिप के दौरान उसने राजा को सुनसान जगह पर ले जाने की योजना बनाई ताकि हत्या आसानी से की जा सके। उसका उद्देश्य था कि राजा अकेले हों और आसपास कोई मदद के लिए मौजूद न हो। इस साजिश में सोनम के अलावा उसके सहयोगी भी शामिल थे।
मोबाइल लोकेशन और बैंक ट्रांजैक्शन से खुल रही परतें
मेघालय और उत्तर प्रदेश पुलिस इस केस की गहराई से जांच कर रही है। पुलिस आरोपियों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड्स (सीडीआर), बैंक ट्रांजैक्शन और मोबाइल लोकेशन डेटा की जांच में जुटी हुई है। अब तक की जांच में पांच मोबाइल नंबर सामने आए हैं जो इस साजिश से जुड़े पाए गए हैं। इनमें राजा रघुवंशी, सोनम रघुवंशी, आनंद कुर्मी, आकाश राजपूत, और विशाल उर्फ विक्की ठाकुर के नंबर शामिल हैं।
प्रेमी से लगातार संपर्क में थी सोनम
इस केस का एक और चौंकाने वाला पहलू यह है कि सोनम अपने प्रेमी राज कुशवाहा से लगातार संपर्क में थी। वह न सिर्फ उसे कॉल कर रही थी, बल्कि अपनी लाइव लोकेशन भी उसे भेज रही थी। राज कुशवाहा इस पूरी साजिश में मध्यस्थ की भूमिका निभा रहा था और इंदौर में रहकर पूरे ऑपरेशन को निर्देशित कर रहा था। उसकी सहायता से ही लोकेशन और जानकारी आनंद, आकाश और विशाल तक पहुंचती थी।