Sonam Raghuvanshi News:राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी धीरे-धीरे सुलझ रही है। जांच कर रही एसआईटी को खुलासा हुआ है कि अगर डाव से हमला असफल होता, तो आरोपित राजा को गोली मार देते। योजना के अनुसार, आरोपी राज ने अपने साथी विशाल उर्फ विक्की, आकाश और आनंद को एक पिस्टल देकर शिलांग भेजा था। उसका निर्देश था कि किसी सुनसान स्थान पर राजा को गोली मार दी जाए, लेकिन जब ऐसा नहीं हो पाया, तो गुवाहाटी से 400 रुपये में डाव खरीदकर हत्या की योजना बनाई गई।
गायब है पिस्टल और पांच लाख रुपये का ट्रॉली बैग
इस सनसनीखेज हत्याकांड में अब तक पुलिस को दो डाव तो मिल चुके हैं, लेकिन जिस पिस्टल से गोली मारने की योजना थी और पांच लाख रुपये से भरा ट्रॉली बैग अब तक लापता है। पुलिस का मानना है कि पिस्टल सोनम के पास रह गई थी, जिसे वह फ्लैट में छोड़ आई थी। इस संबंध में शिलांग पुलिस का विशेष जांच दल (एसआईटी) तीन दिनों से उस बैग की तलाश कर रहा है।
Read more: Sonam Raghuvanshi News: हत्या से पहले का वीडियो वायरल..सफेद शर्ट में दिखी सोनम रघुवंशी
साजिश रचने वालों में शामिल थी पत्नी सोनम
राजा रघुवंशी और सोनम की शादी 11 मई को हुई थी, लेकिन इसके बावजूद सोनम और राज ने फरवरी में ही हत्या की साजिश रचनी शुरू कर दी थी। राज ने अपने तीन साथियों को शिलांग भेजा और सोनम ने खुद 23 मई को राजा को ईस्ट खासी हिल्स इलाके में ले जाकर उसकी हत्या करवाई।
एसआईटी की पूछताछ में खुलते जा रहे हैं राज
गुरुवार को एसआईटी ने इंदौर स्थित अपराध शाखा में सोनम और राज के संपर्क में रहे कई लोगों से करीब पांच घंटे पूछताछ की। पूछताछ में हवाला लेनदेन, सोनम के निजी संबंधों और उसकी गतिविधियों पर सवाल किए गए। पूछे गए लोगों में राज के मैनेजर दुर्गेश, कर्मचारी ललित और चार युवतियां शामिल थीं।इनमें से अधिकांश ने राज को भरोसेमंद बताया और कहा कि वह लाखों रुपये के हवाला का काम करता था। सोनम का भाई गोविंद, विजयनगर वाले ऑफिस को शेयर ट्रेडिंग का केंद्र बताता था, लेकिन असल में वहां हवाला कारोबार होता था।
टैक्सी ड्राइवर से भी पूछताछ
पुलिस ने टैक्सी चालक पीयूष और वाहन मालिक से भी बयान लिए। पीयूष ने बताया कि राज ने कार बुक की थी और वह सोनम को हीराबाग स्थित फ्लैट से बायपास तक ले गया था। उसके साथ आकाश भी था, जिसे बाद में वह ललितपुर की दिशा में जाते हुए छोड़ आया।
पांच आरोपी कोर्ट में पेश, दो दिन की पुलिस रिमांड मंजूर
गुरुवार दोपहर मेघालय पुलिस ने इस हत्याकांड में गिरफ्तार पांच आरोपियों को एडीजे कोर्ट में पेश किया। कोर्ट ने आरोपी विशाल, आकाश और आनंद को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है, जबकि मुख्य साजिशकर्ता सोनम और राज को दो दिन की पुलिस रिमांड पर सौंप दिया गया।