Sonam Raghuvanshi News: इंदौर के कारोबारी राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में मेघालय पुलिस को बड़ी जानकारी मिली है। पुलिस को जांच में पता चला कि सोनम ने राजा से शादी से साफ इनकार कर दिया था, लेकिन उसके पिता देवी सिंह ने जबरन यह रिश्ता तय कर दिया। सोनम की मां ने भी माना कि पिता की जिद के आगे बेटी बेबस हो गई थी।
पड़ोसियों ने बताई घर की हकीकत
आपकी जानकारी के लिए बता दे कि, मेघालय पुलिस की टीम जब इंदौर में सोनम के घर पहुंची, तो पड़ोसियों से पूछताछ के दौरान पता चला कि शादी से पहले अक्सर घर में जोरदार झगड़े होते थे। झगड़ने की आवाजें बाहर तक आती थीं, लेकिन पड़ोसियों ने इसे परिवार का निजी मामला मानकर चुप्पी साधी रखी।
भाई को पसंद था राजा, लेकिन सोनम की थी अलग सोच
सूत्रों के मुताबिक, सोनम के भाई गोविंद को राजा पसंद आया था और उन्होंने ही पिता देवी सिंह को इसके लिए राज़ी किया था। कुंडली मिलाने के बाद देवी सिंह ने शादी पक्की कर दी, जबकि सोनम का कहना था कि वह भाई के साथ व्यापार में हाथ बंटाना चाहती है।
मां ने माना- पिता की जिद के आगे मजबूर थी बेटी
मेघालय पुलिस की पूछताछ में सोनम की मां ने बताया कि बेटी ने पिता से कई बार शादी न करने की बात कही थी। मां ने खुद कहा कि उनके पति देवी सिंह जिद्दी हैं और किसी की बात नहीं मानते। सोनम ने मां से कहा था कि वह शादी तो करेगी, पर खुश नहीं रहेगी।
“दुनिया देखेगी इस रिश्ते का अंजाम” – सोनम की धमकी
सूत्रों के अनुसार, जब सोनम लगातार शादी से मना करती रही, तो पिता ने उसे आत्महत्या की धमकी दे दी। इस पर सोनम ने कहा था कि वह इस रिश्ते को ऐसे खत्म करेगी कि दुनिया देखेगी। लेकिन परिजनों को लगा कि शादी के बाद सब ठीक हो जाएगा और 11 मई को शादी की तारीख तय कर दी गई।
राजा की हत्या की साजिश शादी से पहले ही रची जा चुकी थी
पूछताछ में सोनम ने कबूला कि शादी से 11 दिन पहले ही उसने राज के साथ मिलकर राजा की हत्या की प्लानिंग कर ली थी। उसने राज के साथ अपने संबंधों की जानकारी न तो मां को दी और न ही पिता को। राजा से शादी करने से इनकार करने वाली सोनम ने अपने प्रेमी राज कुशवाह के बारे में किसी को कुछ नहीं बताया था। यहां तक कि उसके भाई गोविंद ने भी राज को सिर्फ एक कर्मचारी बताया।
इंदौर में तीन दिन में हुई कई लोगों से पूछताछ
मेघालय पुलिस ने 17 जून से इंदौर में डेरा जमाया हुआ है। तीन दिनों में राजा के परिवार, सोनम के परिवार, उसके भाई गोविंद, कर्मचारियों और राज कुशवाह के परिजनों से पूछताछ की गई। जिस टैक्सी से सोनम इंदौर से यूपी गई थी, उसके ड्राइवर पीयूष से भी पुलिस ने एक घंटे तक पूछताछ की। हालांकि, ड्राइवर ने मीडिया से बात करने से इनकार कर दिया और कहा कि जो भी कहना था, वह पुलिस को कह दिया।
Read More: Sonam Raghuvanshi News:राजा-सोनम हत्या केस में नया मोड़…मिस्ट्री गर्ल की एंट्री, होगा पर्दाफाश?