Sonam Raghuvanshi News:राजा रघुवंशी हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने में जुटी एसआईटी (स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम) ने एक और बड़ी कार्रवाई करते हुए शनिवार रात महालक्ष्मी नगर के एक प्रॉपर्टी कारोबारी सिलोम जेम्स को गिरफ्तार किया है। सिलोम पर आरोप है कि उसने हत्या के मुख्य आरोपियों में से एक सोनम की मदद की और अपराध से जुड़े महत्वपूर्ण सबूतों को गायब कर पुलिस की जांच को भटकाने की कोशिश की।
Read more :Sonam Raghuvanshi News: हत्या से पहले का वीडियो वायरल..सफेद शर्ट में दिखी सोनम रघुवंशी
सोनम और राज की मदद
एसआईटी के अनुसार, सिलोम ने सोनम और राज के कहने पर हीराबाग स्थित फ्लैट से एक बैग गायब किया, जिसमें देशी पिस्टल, पांच लाख रुपये नकद, कीमती कपड़े और सोने के आभूषण रखे हुए थे। इन सभी चीजों का संबंध हत्या की साजिश से बताया जा रहा है। जांच एजेंसी को शक है कि सिलोम ने यह सबूत नष्ट करने या छिपाने में सक्रिय भूमिका निभाई।
Read more :Sonam Raghuvanshi News: हत्या से पहले का वीडियो वायरल..सफेद शर्ट में दिखी सोनम रघुवंशी
सिक्योरिटी गार्ड भी शक के घेरे में
गुना जिले का एक सिक्योरिटी गार्ड भी इस केस में संदिग्ध माना जा रहा है। एसआईटी उसकी भूमिका की भी जांच कर रही है, यह गार्ड सोनम और राज के संपर्क में था और संभवतः उनके मूवमेंट और गतिविधियों से जुड़ी जानकारियों को छिपा रहा था या उनके भागने में मदद कर रहा था।
हत्या की साजिश पहले से रची गई थी
जांच में सामने आया है कि राज ने पहले से ही राजा रघुवंशी को खत्म करने की साजिश रच ली थी। उसने इस काम के लिए विशाल, आकाश और आनंद नामक व्यक्तियों से संपर्क किया था और उन पर राजा को गोली मारने की योजना बनाई थी। हालांकि, बाद में घटनाक्रम में बदलाव हुआ और हत्या की वारदात को अंजाम किसी और तरीके से दिया गया।
Read more :Sonam Raghuvanshi News:राजा को तड़पता छोड़ा, फिर इसलिए क्राइम सीन पर वापस लौटी थी सोनम रघुवंशी…
एसआईटी की पांच दिन की तफ्तीश
एसआईटी पिछले पांच दिनों से इस हाई-प्रोफाइल केस की गहराई से जांच कर रही थी। टीम को सूचना मिली थी कि हत्या से जुड़े कुछ अहम सबूत एक फ्लैट में छुपाए गए हैं। जब छानबीन की गई, तो सामने आया कि एक बैग में रखे गए कपड़ों के बीच पिस्टल और नकद रकम छुपाई गई थी। यही बैग सिलोम जेम्स ने गायब कर दिया था, जिससे जांच में रुकावट आई।
Read more :Sonam Raghuvanshi News:पिस्टल से हमला फेल हुआ तो डाव से की गई हत्या, एसआईटी की जांच जारी
सिलोम पर सबूत मिटाने और आरोपियों की मदद का केस
सिलोम जेम्स पर भारतीय दंड संहिता की उन धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है, जो साक्ष्य नष्ट करने और अपराधियों को शरण देने से संबंधित हैं। उसे कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है, ताकि उससे पूछताछ कर और भी जानकारी जुटाई जा सके।
जांच में नया मोड़
राजा रघुवंशी हत्याकांड में सिलोम की गिरफ्तारी से केस ने एक नया मोड़ ले लिया है। अब एसआईटी इस दिशा में काम कर रही है कि और किन लोगों ने सोनम और राज की मदद की, और हत्या की इस साजिश में कितने लोग शामिल हैं। जल्द ही और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।