Sonam Raghuvanshi News: मेघालय में हुए चर्चित राजा रघुवंशी हत्याकांड में शनिवार को शिलांग कोर्ट ने मुख्य आरोपियों सोनम रघुवंशी और उसके प्रेमी राज कुशवाहा को 13 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है। इस आदेश से साफ है कि पुलिस अब इनकी कस्टडी नहीं चाहती, यानी पूछताछ का अधिकांश हिस्सा पूरा हो चुका है। मामले में पहले गिरफ्तार तीन आरोपी—आकाश, विशाल और आनंद—को पहले ही न्यायिक हिरासत में भेजा जा चुका है।
Read More: Sonam Raghuvanshi News: कफन लेकर पहुंचा कातिल? राजा रघुवंशी मर्डर केस में CCTV ने खोली साजिश की परत
गुरुवार को कोर्ट में पेश किए गए थे पांचों आरोपी
11 जून को पुलिस रिमांड पर भेजे गए सभी पांच आरोपियों की अवधि पूरी होने पर गुरुवार को कोर्ट में पेश किया गया। पेशी के दौरान पुलिस ने सभी आरोपियों की रिमांड बढ़ाने की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने केवल सोनम और राज की रिमांड दो दिन के लिए बढ़ाई, जबकि अन्य तीन को सीधे न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया।
पेशी से पहले सोनम ने किया था जुर्म कबूल
कोर्ट में पेशी से पहले ही सोनम ने राजा की हत्या में अपनी भूमिका स्वीकार कर ली थी। वहीं, जब पुलिस ने उसे उसके प्रेमी राज कुशवाहा से आमने-सामने बिठाकर पूछताछ की, तो उसने भी अपना गुनाह कबूल कर लिया। पुलिस का मानना है कि इन दोनों से जरूरी पूछताछ पूरी हो चुकी है और अब केस की चार्जशीट तैयार की जा रही है।
23 मई को लापता हुए थे दंपति
राजा रघुवंशी (28) और उनकी पत्नी सोनम (24) 23 मई को मेघालय के नोंग्रियाट गांव के एक होमस्टे से चेकआउट करने के कुछ घंटों बाद लापता हो गए थे। पुलिस को जांच के दौरान राजा का क्षत-विक्षत शव 2 जून को वेई सावडोंग पार्किंग स्थल के नीचे खाई में मिला। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी।
हत्या की मास्टरमाइंड निकली पत्नी सोनम
जांच के दौरान पुलिस का शक सोनम की ओर गया, जिसके बाद उसने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में आत्मसमर्पण कर दिया। पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि हत्या की मास्टरमाइंड वही थी। उसने अपने प्रेमी राज और तीन भाड़े के शूटर्स—आकाश राजपूत (19), विशाल चौहान (22) और आनंद कुर्मी (23)—की मदद से राजा की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया।
इंदौर में हुई थी शादी
राजा और सोनम की शादी 11 मई को इंदौर में हुई थी। इसके बाद 20 मई को दोनों हनीमून मनाने गुवाहाटी होते हुए मेघालय पहुंचे थे। लेकिन हनीमून ट्रिप की आड़ में एक खौफनाक योजना को अंजाम दिया गया, जो हत्या में तब्दील हो गई। अब पुलिस की अगली चुनौती इस केस की चार्जशीट कोर्ट में दाखिल करना है।
Read More: Sonam Raghuvanshi News: शादी की आड़ में खौफनाक साजिश! नई नवेली दुल्हन निकली मास्टरमाइंड