Raja Raghuvanshi Murder Case: इंदौर में राजा रघुवंशी हत्याकांड अब एक जटिल और रहस्यमयी मोड़ पर आ पहुंचा है। जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, नए खुलासे सामने आ रहे हैं। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक, यह आशंका गहराती जा रही है कि सोनम रघुवंशी इस पूरी साजिश की मुख्य सूत्रधार नहीं है, बल्कि उसने राज कुशवाह को सिर्फ एक मोहरे के तौर पर इस्तेमाल किया।
‘सोनम दीदी’ के नाम से सेव था नंबर
राज कुशवाह के मोबाइल फोन की जांच में पता चला है कि उसने सोनम का नंबर ‘सोनम दीदी’ के नाम से सेव कर रखा था। यही नहीं, घर पर भी जब कभी सोनम का फोन आता था, तो वह उन्हें ‘दीदी’ कहकर संबोधित करता था। इस बात की पुष्टि उसके परिजनों और सोनम के भाई गोविंद ने भी की है। बयान के अनुसार, राज और सोनम के बीच संबंध केवल व्यावसायिक थे और वे काम के सिलसिले में ही बातचीत करते थे।
Read more :Raja Raghuwanshi Murder Case:”राजा करीब आ रहा है…” सोनम के मैसेज से खुली मर्डर की पूरी साजिश
क्या प्रेम-संबंध की कहानी महज एक परत थी?
इन तथ्यों से यह बात सामने आ रही है कि राज और सोनम के बीच प्रेम-संबंध की जो बात सामने आई थी, वह शायद वास्तविकता से कोसों दूर है। पुलिस को संदेह है कि इस पूरी घटना में असली मास्टरमाइंड कोई और हो सकता है, और सोनम ने सिर्फ राज को इस्तेमाल किया ताकि असल किरदार पर किसी का शक न जाए।
चार संदिग्ध बैंक खातों का खुलासा
इस केस की जांच में पुलिस को चार ऐसे बैंक खाते भी मिले हैं जिनमें लाखों रुपये का लेनदेन हुआ है। यह खाते फिलहाल जांच के दायरे में हैं और पुलिस यह जानने की कोशिश कर रही है कि इन खातों का संबंध हत्याकांड से कैसे जुड़ा हुआ है। इन खातों से जुड़े लोगों की भी पहचान की जा रही है, जिससे यह पता चल सके कि कहीं इस हत्याकांड में आर्थिक लेनदेन की कोई बड़ी साजिश तो नहीं छिपी है।
बिजनेस से जुड़ा था राज
परिवार और जानकारों के अनुसार, सोनम और राज का संपर्क पूरी तरह से बिजनेस से जुड़ा था। सोनम अक्सर राज से काम करवाती थी, जिसमें कुछ तकनीकी या कार्यालय संबंधी कार्य शामिल होते थे। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इसी दौरान सोनम ने राज को प्रभावित कर, किसी योजना के तहत हत्या की साजिश रची।
जांच के घेरे में कई पहलू
फिलहाल पुलिस इस केस के कई कोणों की जांच कर रही है – जैसे कि मोबाइल कॉल डिटेल्स, बैंक लेनदेन, और संदिग्ध संबंधों की गहराई। इस केस में सोनम की भूमिका अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से रोजाना नए तथ्य सामने आ रहे हैं, उससे यह जरूर कहा जा सकता है कि हत्याकांड की पटकथा कई परतों में छिपी है।