सोनाक्षी सिन्हा, जो हाल ही में शादी के बाद अपनी पहली होली मना रही थीं, सोशल मीडिया पर एक बार फिर ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। उन्होंने अपनी होली की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की थीं, जिसमें वह रंग और गुलाल से खेलती नजर आईं। सोनाक्षी ने तस्वीरों के साथ लिखा था, “होली है, रंग बरसाओ, खुशियां मनाओ। ‘जटाधारा’ के शूट से हैप्पी होली मेरे दोस्तों।”
Read More:Sikandar: रश्मिका मंदाना ने ‘बम बम भोले’ गाने की तस्वीरें की शेयर,फैंस की बढ़ाई एक्साइटमेंट
यूजर्स ने सोनाक्षी और जहीर किया ट्रोल

आपको बता दे, इन तस्वीरों में उनके पति जहीर इकबाल कहीं भी नजर नहीं आए। इसी वजह से यूजर्स ने सोनाक्षी और जहीर को लेकर तरह-तरह के कमेंट्स करने शुरू कर दिए। कुछ यूजर्स ने तो यह तक कह दिया कि जहीर अपनी पत्नी के साथ होली नहीं खेल सकते। एक यूजर ने लिखा, “मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि जहीर इस औरत के साथ होली नहीं खेल सकता। तुम्हारे पिता तो मान गए, पर पति नहीं माना।” वहीं, एक और यूजर ने लिखा, “होली क्यों मना रही हो, रमजान मनाओ।”
Read More:Amazon Prime Video पर ‘दुपहिया’ ने मचाई धूम, क्या ‘पंचायत’ को टक्कर देकर बन पाएगी नंबर वन वेब सीरीज?
यूजर्स के ट्रोल्स पर सोनाक्षी दिया करारा जवाब
सोनाक्षी को यह कमेंट्स बर्दाश्त नहीं हुए और उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इन ट्रोल्स को करारा जवाब दिया। सोनाक्षी ने कमेंट्स सेक्शन में लिखा, “कमेंट्स में थोड़ा रिलैक्स करो। जहीर इकबाल मुंबई में है, और मैं शूट पे हूं, इसलिए साथ में नहीं हैं। ठंडा पानी डालो सिर पर।”

Read More:Kareena Kapoor ने “इंटीमेट सीन” पर उठाए सवाल, क्या था एक्ट्रेस का शॉकिंग जवाब?
सोनाक्षी का यह जवाब एक तरह से ट्रोल्स को जवाब देने के रूप में था, और उन्होंने यह साफ किया कि उनकी शादीशुदा जिंदगी के बारे में ग़लत बातों का प्रचार करना बंद किया जाए।इसके बाद जहीर इकबाल ने भी सोनाक्षी के जवाब पर प्रतिक्रिया दी और लिखा, “मिसिंग यू बेबी,” जिससे यह साबित हुआ कि उनके रिश्ते में किसी तरह की कोई अनबन नहीं है