Son Of Sardaar 2 Release Date Out: अजय देवगन की मोस्ट अवेटेड फिल्म सन ऑफ सरदार 2 का फर्स्ट लुक आखिरकार रिलीज कर दिया गया है। इस फिल्म को लेकर दर्शकों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है।
फर्स्ट लुक पोस्टर में अजय देवगन एक बेहद दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं। वह लेदर जैकेट पहने हुए, दो भारी युद्धक टैंको के ऊपर खड़े दिखाई दे रहे हैं और अपनी मूंछों को तावे देते दिख रहे हैं। पोस्टर पर लिखा है, “सरदार की वापसी”, जो फिल्म के जोश और एक्शन से भरपूर होने का संकेत देता है।
इस पोस्टर के जारी होते ही सोशल मीडिया पर फिल्म के प्रति क्रेज और भी बढ़ गया है। फैंस को लंबे वक्त से इस फिल्म का इंतजार था और अब जब फर्स्ट लुक सामने आया है, तो यह फिल्म सुर्खियों में छा गई है।

रिलीज डेट का हुआ एलान
फर्स्ट लुक के साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का भी एलान कर दिया गया है। अजय ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा, “सरदार की वापसी, ‘सन ऑफ सरदार 2’ 25 जुलाई को आपके नजदीकी सिनेमाघरों में।” इस घोषणा के साथ अब फैंस 25 जुलाई 2025 का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
हिट फिल्म का सीक्वल
सन ऑफ सरदार 2, साल 2012 में आई हिट फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ का सीक्वल है। पहली फिल्म में अजय देवगन के साथ सोनाक्षी सिन्हा और संजय दत्त अहम भूमिका में थे। इस फिल्म में अजय ने जस्सी और संजय दत्त ने बिल्लू का किरदार निभाया था। इस बार की कहानी में भी संजय दत्त की वापसी होगी और वह डॉन के रोल में नजर आएंगे।
बॉक्स ऑफिस क्लैश
सन ऑफ सरदार 2 का निर्देशन विजय कुमार अरोड़ा कर रहे हैं। यह फिल्म करीब 12 साल बाद फ्रेंचाइज़ी की वापसी है, जिससे दर्शकों की उम्मीदें और भी ज्यादा हैं। बता दें कि इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर कड़ी टक्कर मिलने वाली है, क्योंकि इसी दिन सिद्धार्थ मल्होत्रा और जान्हवी कपूर की फिल्म परम सुंदरी भी रिलीज हो रही है। जान्हवी की ये फिल्म नॉर्थ साउथ रोमांटिक ड्रामा है जिसका निर्देशन तुषार जलोटा ने किया है और इसे दिनेश विजान की मैडॉक फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

Read more: Box Office: छठी सबसे बड़ी फिल्म बनी ‘हाउसफुल 5’, अक्षय के करियर को मिला नया उछाल
