कहीं बारिश तो कहीं धूप,IMD ने मौसम को लेकर दिया बड़ा अपडेट

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Weather Update: देश के अलग-अलग राज्यों में मौसम का एक अलग ही मिजाज देखने को मिल रहा है. पूरा उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड और शीतलहर की चपेट में हैं. दिल्ली-NCR में मौसम लगातार करवट ले रहा है. लोगों को कभी धूप, तो कभी कोहरे का एहसास हो रहा है. मौमस विभाग लगातार अपडेट जारी कर रहा है. आज दिल्ली में हल्की बारिश की भविष्यवाणी की है. दिल्ली में 31 जनवरी को हल्की बारिश की उम्मीद है.

read more: Manipur में एक बार फिर भड़की हिंसा,2 लोगों की मौत

यूपी और बिहार में घने कोहरे का पूर्वानुमान

मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर प्रदेश और बिहार में घने कोहरे का पूर्वानुमान जताया है. पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और आसपास के मैदानी इलाकों में 4 फरवरी तक बारिश की भविष्यवाणी की गई. अगले साल दिन तक जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है. 31 जनवरी को कश्मीर में अलग-अलग स्थानों पर भारी बारिश और बर्फबारी हो सकती है. 31 जनवरी और 1 फरवरी को हिमाचल प्रदेश में, 31 जनवरी को उत्तराखंड में और 2 फरवरी को अरुणाचल प्रदेश में बारिश के आसार हैं.

इन राज्यों में हल्की बारिश के आसार

IMD के मुताबिक पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और उत्तर प्रदेश में भी बुधवार और गुरुवार को हल्की और मध्यम बारिश हो सकती है. IMD वैज्ञानिक सोमा सेन ने कहा कि दिल्ली में 31 जनवरी को हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. उन्होंने कहा कि मैदानी इलाकों में, इन सक्रिय पश्चिमी विक्षोभों के आने के कारण, हमें उम्मीद है कि कोहरे की स्थिति काफी कम हो जाएगी। पश्चिम विक्षोभ के कारण न्यूनतम तापमान में कुछ बढ़ोतरी के भी आसार है.

ठंडी हवाएं चलने की संभावना

आपको बता दे कि IMD ने यह भी अनुमान जताया कि बुधवार और गुरुवार के दौरान पंजाब, चंडीगढ़, हरियाणा और दिल्ली में हल्की/मध्यम छिटपुट से लेकर काफी व्यापक वर्षा होने की संभावना है. वहीं उत्तर प्रदेश में छिटपुट बारिश हो सकती है. IMD ने कहा कि बुधवार को जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा तथा, बुधवार और गुरुवार को उत्तराखंड में ओलावृष्टि की भी संभावना है. मौसम पूर्वानुमान एजेंसी ने आगे कहा कि बुधवार को पंजाब और हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 30-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज और ठंडी हवाएं चलने की संभावना है.

read more: Budget 2024: बजट सत्र का आज से आगाज,आम चुनाव से पहले कल पेश होगा ‘अंतरिम बजट’

Share This Article
Exit mobile version