कभी दीवार तो कभी छत पर घूमता रहा बाघ लोगों ने Video बनाकर किया वायरल

Mona Jha
By Mona Jha
  • दीवार पर लेट धूप सेंकता दिखता बाघ

Uttar Pradesh News : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत से एक हैरान कर देने वाला वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.पीलीभीत के टाइगर रिजर्व से निकल कर एक बाघ घनी आबादी में पहुंच गया जहां उसको देखने के लिए भारी भीड़ का हुजुम उमड़ पड़ा.इस दौरान बाघ भारी भीड़ के बीच दीवार पर आराम फरमाते हुए नजर आया जो लोगों की भारी भीड़ के बीच आराम करता रहा और लोग उसका वीडियो बनाते दिखाई दे रहे हैं।

Read more : 36 CBSE मान्यता प्राप्त स्कूलों पर गिरी गाज बोर्ड ने की मान्यता रद्द…

वन विभाग ने किया रेस्क्यू

पीलीभीत के टाइगर रिजर्व से निकलकर ये बाघ लोगों के बीच पहुंचा तो इसकी खबर वन विभाग को दी गई जिसके बाद वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर जाल बिछाकर उसको पकड़ने की कोशिश की हालांकि बाघ ने किसी के ऊपर हमला नहीं किया वन विभाग की टीम ने बाघ का रेस्क्यू कर लिया है।

Read more : आशीर्वाद देने पहुंचे MLC से दुल्हन ने मुंह दिखाई में मांगी अच्छी सड़क..

वीडियो बनाकर किया वायरल

दरअसल,सोमवार को देर रात जंगल से निकलकर एक बाघ किसान के घर जा पहुंचा और दीवार पर चढ़ गया.आवारा कुत्तों के शोर से जब किसान की आंख खुली तो उसने देखा कि,बाघ उसकी दीवार पर बैठा है.ये देखकर किसान के होश उड़ गए इसके बाद उसने आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी तो वहां लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई.मामला पीलीभीत के कलीनगर तहसील में पड़ने वाले अटकोना गांव का है जहां किसान सिंधू सिंह के घर की दीवार पर बाघ चढ़ गया लोग उसे भगाने के लिए आवाज लगाते रहे लेकिन वो अपनी जगह से टस से मस नहीं हुआ इस दौरान वहां मौजूद लोगों ने उसका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया।

Read more : ट्रांसफार्मर चोरी,4 दिन से अंधेरे में डूबा गांव, ग्रामीणों ने किया प्रदर्शन

वीडियो के लिए यहां करें क्लिक
https://twitter.com/airnewsalerts/status/1739501619077882330

12 घंटे बाद बाघ को किया रेस्क्यू

घनी आबादी के बीच बाघ के पहुंचने पर लोगों ने वन्य विभाग की टीम को इसकी सूचना दी जिसके बाद वन्य विभाग की टीम करीब 5 बजे वहां पहुंची.टीम ने दीवार के चारों ओर जाल लगाकर बाघ को पकड़ने की कोशिश की लेकिन भीड़ देखकर वो लगातार दहाड़ता रहा।

किसानों ने बताया कि, किसानों ने बताया कि 12 घंटे बाद वन्य विभाग की टीम ट्रेंकुलाइज करने के बाद उसे पकड़ने में कामयाब हुई.इस दौरान वहां लोगों की भारी भीड़ मौजूद रही हालांकि भीड़ को कंट्रोल करने के लिए एसओ अचल कुमार फोर्स के बाद मौके पर पहुंचे उन्होंने लोगों को बाघ से दूर रहने का निर्देश दिया।वहीं किसानों का कहना था कि,वन्य विभाग के अधिकारी सुबह 10 बजे तक मौके पर नहीं पहुंचे थे इस पर ग्रामीणों ने अपना गुस्सा जाहिर किया.ग्रामीणों का कहना है कि,ये पहला मौका नहीं है जब बाघ आबादी के बीच पहुंच गया इससे पहले भी बाघ कई बार गांव में पहुंच चुका है।

Share This Article
Exit mobile version