‘370 के नाम पर कुछ राजनीतिक परिवार हमेशा फायदा उठाते रहे’PM Modi का विपक्ष पर वार..

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
**EDS: VIDEO GRAB VIA PMO WEBSITE** Srinagar: Prime Minister Narendra Modi during the 'Viksit Bharat, Viksit Jammu & Kashmir' programme, in Srinagar, Thursday, March 7, 2024. (PTI Photo)(PTI03_07_2024_000086A)

PM Modi Kashmir Visit: पीएम मोदी आज कश्मीर दौरे पर है. पीएम मोदी ने श्रीनगर में आज कश्मीरी नागरिकों को संबोधित किया है. उन्होंने कश्मीरी नागरिकों को संबोधित करते हुए विपक्ष पर जमकर वार किया है. पीएम मोदी बक्शी स्टेडियम में ‘विकसित भारत, विकसित जम्मू कश्मीर’ कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. पीएम मोदी ने 6400 करोड़ की 53 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया है.बता दे कि अनुच्छेद 370 हटने के बाद पीएम मोदी का ये पहला कश्मीर दौरा है.

Read more: UP पुलिस भर्ती परीक्षा पेपर लीक का मुख्य आरोपी STF की गिरफ्त में,खुद को बताया Airforce का पूर्व कर्मी

पीएम की एक झलक पाने को हर कोई बेताब दिखा

पीएम मोदी की एक झलक पाने के लिए स्टेडियम खचाखच भरा हुआ है. पीएम के आगमन पर लोग खुशी से झूमते और नाचते हुए दिखाई दिए. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने कश्मीरी शॉल भेंट कर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत किया। मंच पर मंच पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह, राज्य सभा सांसद गुलाम अली खटाना भी उपस्थित हैं.

विपक्ष पर जमकर साधा निशाना

पीएम मोदी ने कश्मीरी नागरिकों को संबोधित करते हुए कहा कि 370 के नाम पर कुछ राजनीतिक परिवार हमेशा फायदा उठाते रहे और कांग्रेस गुमराह करती रही. उन्होंने कहा,’धरती के स्वर्ग में आने का ये अहसास अद्वितीय है. इस नए जम्मू-कश्मीर का इंतजार हमें दशकों से था.’ आगे उन्होंने कश्मीरी नागरिकों से कहा,’मोदी कश्मीरियों के प्यार के इस कर्ज को चुकाने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ेगा. 2014 के बाद मैं जब भी आया, मैंने यही कहा कि मैं ये मेहनत आपका दिल जीतने के लिए कर रहा हूं. और मैं दिनों-दिन देख रहा हूं कि आपका दिल जीतने की सही दिशा में मैं जा रहा हूं.’

जम्मू-कश्मीर के युवा उद्यमियों से बातचीत की

प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के युवा उद्यमियों से भी बातचीत की. उन्होंने एक शहद का बिजनेस करने वाले युवा और बेकरी का बिजनेस करने वाली एक युवती से बात की. बख्शी स्टेडियम में जनसभा को संबोधित करने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने 6400 करोड़ रुपये की कई विकास परियोजनाओं का अनावरण किया. पीएम मोदी के दौरे से पहले सिक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए श्रीनगर में छोटी सड़कों को भी सील कर दिया गया. 24 घंटे पहले से ही स्टेडियम के बाहर बैरिकेडिंग कर दी गई. कश्मीर में इतनी बड़ी जनसभा हाल-फिलहाल में नहीं देखी गई.

Read more: भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा का शक्ति प्रदर्शन, Shravasti लोकसभा में हुआ ज़ोरदार स्वागत

Share This Article
Exit mobile version