Sobhita Dhulipala Birthday: शोभिता धुलिपाला ने 2013 में ‘फेमिना मिस इंडिया अर्थ’ प्रतियोगिता में उपविजेता बनकर सुर्खियां बटोरीं। इसके बाद उन्होंने फिलीपींस में ‘मिस अर्थ 2013’ में भारत का प्रतिनिधित्व किया। वहां उन्हें मिस फोटोजेनिक, मिस इको ब्यूटी और मिस टैलेंट जैसे खिताबों से नवाजा गया। इन उपलब्धियों ने उन्हें देशभर में जबरदस्त पहचान दिलाई।
Read More: Paresh Rawal Birthday: परेश रावल मना रहे अपना 70वां जन्मदिन, जानिए अभिनेता के असल जिंदगी की कहानी…
कई भाषाओं की फिल्मों में किया अभिनय
शोभिता धुलिपाला ने 2016 में अनुराग कश्यप की फिल्म ‘रमन राघव 2.0’ से बॉलीवुड में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने हिंदी, तेलुगु, तमिल और मलयालम फिल्मों में भी अपने अभिनय का जलवा दिखाया। ‘गुडाचारी’ (तेलुगु), ‘मूथोन’ (मलयालम) और मणिरत्नम की ‘पोन्नियिन सेलवन’ (तमिल) जैसी चर्चित फिल्मों में उनकी भूमिका को सराहा गया।
‘मेड इन हेवन’ से मिली नई पहचान
2019 में अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज़ ‘मेड इन हेवन’ में तारा खन्ना के किरदार ने शोभिता को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया। एक इमोशनल और आत्मसंघर्ष करती महिला की भूमिका में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, जिसने उन्हें इंडस्ट्री में एक मजबूत और संवेदनशील अभिनेत्री के तौर पर स्थापित किया।
आंध्र प्रदेश से मुंबई तक का सफर
शोभिता मूल रूप से आंध्र प्रदेश की रहने वाली हैं और बचपन से ही अभिनेत्री बनने का सपना देखा करती थीं। इस सपने को पूरा करने के लिए वह मुंबई आईं। दीपिका पादुकोण और लीजा हेडन की तरह वह भी किंगफिशर कैलेंडर गर्ल रह चुकी हैं। फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखने से पहले उन्होंने कई ऑडिशन में रंग-रूप को लेकर अस्वीकृति का सामना किया, लेकिन हार नहीं मानी।
संघर्ष से भरा शुरुआती सफर
एक पुराने इंटरव्यू में शोभिता ने बताया था कि फिल्म इंडस्ट्री में शुरुआत करना उनके लिए आसान नहीं था। वह फिल्मी परिवार से नहीं आती थीं और कई बार ऑडिशन में उन्हें यह कहकर रिजेक्ट किया गया कि वे “कम गोरी” या “सांवली” हैं। इन बातों से वह निराश तो होती थीं, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी।
सशक्त किरदारों में नजर आईं शोभिता
‘रमन राघव 2.0’ में सिम्मी, ‘लव सितारा’ में सितारा, ‘द नाइट मैनेजर’ में कावेरी और ‘मंकी मैन’ में सीता जैसे अलग-अलग और सशक्त किरदारों में शोभिता ने अपनी बहुमुखी प्रतिभा का परिचय दिया। खासकर ‘मंकी मैन’ से उन्होंने हॉलीवुड में डेब्यू कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराई।