युवक को काटा सांप, सांप को हॉस्पिटल लेकर पहुंचा युवक…

Shankhdhar Shivi
By Shankhdhar Shivi

कुशीनगर संवाददाता- ज्ञानेश्वर बरनवाल

कुशीनगर में बेहद हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक युवक को कोबरा सांप ने काट लिया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ने लगी तो युवक कोबरा को डिब्बे में लेकर परिजनों के साथ अस्पताल पहुंच गया। अस्पताल में जब डॉक्टर और स्टाफ ने उसके पास सांप को देखा तो हड़कंप मच गया। युवक की हिमन्त देख डॉक्टरों ने भी हिमन्त बांध कर युवक का इलाज शुरू किया। युवक की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। 

कुछ देर बाद जब हालत बिगड़ी तो घरवालों को दी सूतना…


दरअसल कुशीनगर के कसया थाना क्षेत्र के गांव मैनपुर दीनापट्टी में मोनू तिवारी नाम का युवक खेत में कुछ काम कर रहा था की तभी एक कीड़े ने आकर उसे काट लिया। मोनू तिवारी ने जब देखा की उसे काटने वाला कोई छोटा मोटा कीड़ा नहीं, बल्कि कोबरा सांप था। इसके बाद वो घबरा गया, लेकिन उसने हिम्मत दिखाते हुए अपने पालतू कुत्ते की मदद से सांप को पकड़ लिया। कुछ देर बाद जब मोनू की हालत बिगड़ी तो उसने घरवालों को इसके बारे में जानकारी दी। जिसके बाद परिजन बुरी तरह घबरा गए। 

अस्पताल में मौजूद स्टाफ तीमारदार भी हैरान रह गए…


मोनू की तबियत बिगड़ते देख परिजन उसे तत्काल जिला अस्पताल में ले गए। इसके साथ ही सांप की पहचान के लिए वो सांप को भी अपनी साथ ले गए। अस्पताल के स्टाफ ने जब उनके हाथों में सांप को देखा तो वहां हड़कंप मच गया। अस्पताल में मौजूद स्टाफ तीमारदार भी हैरान रह गए। इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने मोनू का इलाज शुरू किया इसके साथ ही उन्होंने परिजनों से कहा कि वो तुरंत इस सांप को जंगलों में छोड़कर आएं.जिसके बाद वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है ।

Read more: गाजियाबाद के पॉश इलाके में फिर एक महिला के साथ ज्वेलरी और नगदी लूट…

अस्पताल में बिगड़ते माहौल को देखते हुए उसे जंगलों में छोड़ने को कहा…

इमरजेंसी वार्ड में मौजूद डॉक्टर ने बताया कि एक युवक अस्पताल में आया था, जिसका नाम मोनू तिवारी था। युवक को किसी सांप ने काटा था, जिसे वो अपने साथ लाया था। वह कोबरा सांप की तरह ही था। हमने अस्पताल में बिगड़ते माहौल को देखते हुए उसे जंगलों में छोड़ने को कहा। युवक की हालत में सुधार है। जो डोज लगने चाहिए थे, वह तत्काल दिए गए, जिससे उसकी जान बच गई।

Share This Article
Exit mobile version