भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जा रहे तीसरे वनडे मैच के मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने शानदार शतक लगाकर एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम किया है।ब्रिसबेन के एलेन बॉर्डर मैदान में खेले गए आखिरी वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय टीम को 299 रन का लक्ष्य दिया था जिसमें भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया जिसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 299 रन का लक्ष्य भारतीय टीम के सामने रखा था इसके जवाब में स्मृति मंधाना ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाते हुए शानदार शतक जड़ा।
Read More:Australia Cricket 2024: सदरलैंड की शतक पारी और रेड्डी के चार विकेट, ऑस्ट्रेलिया ने 298 रन पर लहराया परचम
स्मृति मंधाना ने जड़ा शानदार शतक
स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 103 गेंदों का सामना कर 105 रन बनाए जिसमें उन्होंने 14 चौके और 1 छक्का जड़ा हालांकि शतक बनाने के बाद स्मृति मंधाना क्रीज पर ज्यादा देर तक नहीं टिक सकी और 105 रन बनाकर आउट हो गईं।साल 2024 में स्मृति मंधाना का वनडे में यह चौथा शतक है जिसके साथ ही वह महिला क्रिकेट में एक साल के अंदर सबसे ज्यादा शतक बनाने वाली महिला खिलाड़ी बन गईं।
एक साल में 4 शतक जड़ने वाली पहली महिला खिलाड़ी
इससे पहले क्रिकेट करियर में एक साल के अंदर 3 शतक जड़ने का रिकॉर्ड 7 खिलाड़ियों के नाम रहा है लेकिन स्मृति मंधाना एक साल में 4 शतक बनाने वाली पहली महिला खिलाड़ी हैं।स्मृति मंधाना से पहले महिला भारतीय क्रिकेट टीम से मिताली राज ने सबसे अधिक शतक बनाए हैं मिताली राज के नाम वनडे क्रिकेट करियर में 7 शतक का रिकॉर्ड है उन्होंने 211 पारियों में 7 शतक जड़े थे जबकि स्मृति मंधाना ने 91 पारियों में 9 शतक बनाकर उनके रिकॉर्ड को तोड़ दिया।
Read More:IND W vs W AUS: ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच देखने को मिलेगी कड़ी टक्कर, क्लीन स्वीप से बचने की कोशिश करेगा भारत
भारत को दिया जीत के लिए 299 रन का लक्ष्य
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान तालिया मैक्ग्रा ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी की भारतीय टीम की ओर से तेज गेंदबाद अरुंधति रेड्डी ने शानदार गेंदबाजी की जबकि ऑस्ट्रेलिया टीम ने अनाबेल सदरलैंड के शतक की बदौलत 6 विकेट पर 298 रन बनाए अरुंधति ने 26 रन देकर 4 विकेट चटकाए जिससे टीम का स्कोर मात्र 78 रन पर 4 विकेट हो गया।सदरलैंड ने 95 गेंदों पर 110 रन बनाए जिसमें उन्होंने 9 चौके और 4 छक्के लगाए इसके बाद एशलेग गार्डनर ने 50 रन बनाए दोनों ने पांचवे विकेट के लिए 96 रन जोड़े कप्तान ताहलिया मैक्ग्रा के 56 रन के साथ छठे विकेट के लिए 122 रन जोड़कर पारी को संभाला।
Read More:SA vs PAK 1st T20 : दक्षिण अफ्रीका और पाकिस्तान के बीच पहले टी20 मुकाबले से पहले यहां देखें आंकड़े और पिच रिपोर्ट
सबसे कम उम्र में पूरे किए 8 हजार इंटरनेशनल रन
भारतीय महिला बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने अपने शतक के साथ सबसे कम उम्र में 8 हजार इंटरनेशनल रन बनाने का रिकॉर्ड अपने नाम किया है इसके लिए स्मृति मंधाना ने 81 पारियां खेली और अपना 9वां शतक जड़ा।इससे महिला क्रिकेटरों में मेग लैनिंग ने 51 पारियों में 9 शतक लगाए थे टैमी ब्यूमोंट ने 89 पारियों में यह कारनामा किया जबकि तीसरे नंबर पर स्मृति मंधाना रहीं जिन्होंने 9 शतक के लिए 91 पारियां खेली।