स्मृति ईरानी ने अमेठी के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के लिए गृहमंत्री और रेलमंत्री को लिखा पत्र

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Uttar Pradesh: यूपी के कई रेलवे स्टेशनों के नाम तो पहले ही बदले जा चुके हैं, वही अब यूपी के बाद अमेठी के रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने के लिए केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को इस संबंध में पत्र लिखा हैं। आपको बता दे कि पत्र में स्मृति ईरानी ने अमेठी के मिश्रौली, जायस, बनी कासिमपुर हॉल्ट और फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की मांग की है साथ ही पत्र में फुर्सतगंज एयरपोर्ट का नाम भी बदलने की मांग की गई है।

Read more: मुंशी पुलिया के पास मकानों को तोड़कर मॉल, अपार्टमेंट बनाने के फैसले से आक्रोश..

एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की गई

आपको बता दे कि हान ही में प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता के पत्र लिखने पर जिले के तीन रेलवे स्टेशनों के नाम बदले गए थे। जिसके बाद से केन्द्रीय मंत्री और अमेठी से वर्तमान सांसद स्मृति ईरानी ने गृह मंत्री और रेल मंत्री को पत्र लिखकर जिले के आठ रेलवे स्टेशनों के नाम बदलने की मांग की है। गृहमंत्री और रेलमंत्री को लिखे इस पत्र के अलावा स्मृति ईरानी ने उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को भी एक पत्र लिखा है, जिसमें जिले के एयरपोर्ट का नाम बदलने की मांग की गई है।

जाने किन स्टेशनों के बदले जाएंगे नाम

आपकी जानकारी के लिए बता दे कि जिन स्टेशनों के नाम बदले जाएगें उनमें मिस्रौली रेलवे स्टेशन का नाम कालिकन धाम, बनी रेलवे स्टेशन का नाम स्वामी परमहंस धाम, जायस रेलवे स्टेशन का गुरु गोरक्षनाथ, कासिमपुर हाल्ट का नाम कवि जायसी के नाम पर जायस सिटी, फुरसतगंज रेलवे स्टेशन का नाम तपेश्वर धाम, निहालगढ़ को बिजली पासी या वीरांगना ऊदा देवी पासी, अकबरगंज रेलवे स्टेशन का अहोरवा भवानी धाम, वरिसगंज रेलवे स्टेशन का नाम अमर शहीद भाले सुल्तानी करने की मांग की गई है।

सांसद स्मृति ईरानी ने निखा पत्र

बता दे कि अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को पत्र लिखकर फुरसतगंज एयरपोर्ट का नाम बदलकर गुरु गोरखनाथ या राना बेनीमाधव एयरपोर्ट करने की मांग की है। स्मृति ईरानी से पहले युवा कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता प्रांजल तिवारी ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखकर मिश्रौली रेलवे स्टेशन का नाम मां कालीकट धाम करने की मांग की थी।

Share This Article
Exit mobile version