Karnataka News : बीते दिन 3 राज्यों में हुए राज्यसभा चुनाव की 15 सीटों पर मतदान होने के बाद देर शाम को नतीजे भी आ गए जिसमें लोकसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवारों ने शानदार जीत दर्ज की है.यूपी की 10 सीटों पर हुए मतदान में 8 सीटों पर बीजेपी उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि 2 सीटों पर समाजवादी पार्टी के उम्मीदवारों को जीत मिली है.वहीं बात अगर कर्नाटक की करें तो यहां पर कांग्रेस के तीनों उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है जबकि हिमाचल प्रदेश में हुए राज्यसभा चुनाव में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है.यहां पर बीजेपी उम्मीदवार हर्ष महाजन को जीत मिली है।
Read more : पूर्व की UPA सरकार पर जमकर बरसे PM मोदी बोले,उन्हें’आपके विकास की फिक्र नहीं थी’
बीजेपी का कांग्रेस समर्थकों पर बड़ा आरोप

कर्नाटक में राज्यसभा चुनाव के नतीजों की घोषणा के बाद कांग्रेस उम्मीदवार नासिर हुसैन की जीत पर विधानसभा में पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जश्न मनाया जिसको लेकर बीजेपी का आरोप है कि,चुनाव नतीजों के बाद कांग्रेस नेताओं और उनके समर्थकों ने विधानसभा के अंदर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए हैं.इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.हालांकि कांग्रेस पार्टी इस वीडियो को गलत बताया है और उनकी ओर से कहा गया है कि,पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे नहीं बल्कि नासिर साहब जिंदाबाद के नारे लगाए गए थे.इस मामले पर बीजेपी की ओर से कांग्रेस को घेरा जा रहा है जिसके चलते नासिर हुसैन ने अपनी सफाई दी है।
Read more : हिमाचल में सियासी हलचल!सुक्खू सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने दिया पद से इस्तीफा
अमित मालवीय ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि,कर्नाटक में कांग्रेस ने 4 राज्यसभा सीटों में से 3 पर जीत हासिल की है.राज्यसभा चुनाव के नतीजों के बाद भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय की ओर से एक वीडियो एक्स पर शेयर किया गया है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि,नासिर हुसैन की जीत पर पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे.अमित मालवीय ने कहा,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के राजनीतिक सचिव नासिर हुसैन के कर्नाटक राज्यसभा चुनाव जीतने के बाद पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए.पाकिस्तान के प्रति कांग्रेस का जुनून खतरनाक है.ये भारत को विभाजन की ओर ले जा रहा है…हम इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे।
Read more : Himachal Pradesh में संकट में कांग्रेस की सरकार,मंत्री ने दिया इस्तीफा
नासिर हुसैन ने पेश की सफाई
केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर और भाजपा नेता सीटी रवि की ओर से भी इस दावे के साथ वीडियो को शेयर किया गया है कि,वीडियो में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए जा रहे थे.बीजेपी के इन दावे को खारिज करते हुए कांग्रेस की ओर से बताया गया है कि,उन्होंने केवल नासिर हुसैन जिंदाबाद और नासिर साहब जिंदाबाद के नारे लगाए थे…उन्होंने कहा मीडिया में जो भी दिखाया गया वो मैंने नहीं सुना….अगर मैंने सुना होता तो मैं आपत्ति जताता,बयान की निंदा करता और उनके खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की मांग करता।