पीडीए कार्यक्रम में दलित समाज का नारा,’बाबा साहब का मिशन अधूरा,अखिलेश यादव करेंगे पूरा’

Mona Jha
By Mona Jha

PDA program News : संविधान बचाओ पीडीए जन चौपाल” में जनपद सोनभद्र में दलित समाज की भारी भीड़ इकट्ठा हुई। इस अवसर पर अम्बेडकर वाहिनी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मिठाई लाल भारती ने कहा कि पीडीए ही भाजपा को हरायेगा। भाजपा के राज में संविधान ख़तरे में है। लोकतंत्र की हत्या की जा रही है। आरक्षण खत्म किया जा रहा है। समाजवादी पार्टी बाबा साहब डॉक्टर अम्बेडकर व डॉ0 राम मनोहर लोहिया के सपनों का भारत बनाना चाहती है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी ने जो पीडीए बनाया है उसमें निश्चित रूप से बहुजन समाज का भला होगा।

Read more : युगधारा फाउन्डेशन का राष्ट्रीय साहित्यिक समागम संपन्न

पीडीए कार्यक्रम में दलित समाज के लोगों ने लगाया नारा..

उन्होंने खास करके दलित समाज से अपील किया कि 2024 के चुनाव में संविधान को बचाने व लोकतंत्र की रक्षा करने हेतु पूरी ताकत के साथ अखिलेश यादव जी का साथ दें। भाजपा आरक्षण के नाम पर दुश्मन मानती है भारतीय जनता पार्टी दलित व पिछड़ों के घोर विरोधी है। पीडीए कार्यक्रम में दलित समाज के लोगों ने नारा लगाया कि‘ बाबा साहब का मिशन अधूरा, अखिलेश यादव करेंगे पूरा।

Read more : दलीय सीमाओं से उठकर प्रदेश के विकास के लिए सकारात्मक चर्चा का हिस्सा बने विपक्ष: सीएम योगी

कार्यालय प्रभारी शामिल रहे..

इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक जितेंद्र कुमार, पूर्व विधायक परमेष्वर दयाल, पूर्व सांसद लाल चंद कोल, सुधीर गौतम राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी, राजेश भारती राष्ट्रीय महासचिव अम्बेडकर वाहिनी, वरिष्ठ नेता महेंद्र राव, राज नारायण निराला, महिला सभा की ज़िलाध्यक्ष गीता गौर एडवोकेट, पूर्व ज़िलाध्यक्ष संजय यादव, विजय यादव, श्याम विहारी यादव, शारदा प्रसाद भारती, त्रिलोकी पासवान, सत्य प्रकाश, जे पी भारती, त्रिपुरारी गोंड, बिगन भारती, राज कुमार संघर्षशील, मुहम्मद सईद क़ुरैशी, अनिता कोल, राम प्यारे पटेल, डा. लोक पति पटेल, परमेश्वर यादव, मुस्ताक अहमद, दशरथ सोनकर, राजू भारती प्रधान, बाबू लाल यादव, सी पी खरवार,आदि लोग उपस्थित रहे। पीडीए जन चौपाल की अध्यक्षता राम निहोर यादव सपा ज़िलाध्यक्ष सोनभद्र, व संचालन रमेश बाग़ी ज़िलाध्यक्ष अम्बेडकर वाहिनी सोनभद्र ने किया।

Share This Article
Exit mobile version