Bahraich हिंसा के बाद स्थिति सामान्य, इंटरनेट सेवा बहाल, सोशल मीडिया पर अफवाह फैलाने वालों पर पुलिस की पैनी नजर

Aanchal Singh
By Aanchal Singh
Bahraich

Bahraich Violence: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बहराइच (Bahraich) जिले के महाराजगंज (Maharajganj) इलाके में हुई हिंसा के बाद अब स्थिति सामान्य हो गई है. हिंसा के बाद एहतियात के तौर पर जिले में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई थी, जिसे अब फिर से बहाल कर दिया गया है. पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों से दूर रहें और शांति बनाए रखें. साथ ही, सोशल मीडिया पर भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी जारी की गई है.

Read More: उज्जैन की Nikita Porwal ने जीता मिस इंडिया 2024 का खिताब, मिस वर्ल्ड में करेंगी भारत का प्रतिनिधित्व

अफवाहों पर पुलिस का सख्त निर्देश

अफवाहों पर पुलिस का सख्त निर्देश

बताते चले कि बहराइच सोशल मीडिया सेल (Bahraich Social Media Cell) की ओर से जारी अपील में कहा गया है कि महाराजगंज इलाके में 13 अक्टूबर को हुई घटना के संबंध में कुछ लोग सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक जानकारी फैला रहे हैं. पुलिस ने स्पष्ट किया कि मृतक रामगोपाल मिश्र की हत्या के संबंध में फैल रही अफवाहें, जैसे कि करंट लगाना, तलवार से मारना और नाखून उखाड़ने जैसी बातें पूरी तरह से निराधार हैं.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, रामगोपाल मिश्र (Ramgopal Mishra) की मौत गोली लगने और करंट के झटके से हुई थी. इसके अलावा किसी और की मृत्यु की कोई सूचना नहीं है. पुलिस ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे शांति बनाए रखें और किसी भी तरह की भ्रामक जानकारी को न फैलाएं. सोशल मीडिया पर साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने वाली किसी भी पोस्ट पर पुलिस की कड़ी नजर है. इसके साथ ही, जिले में सुरक्षा बलों की तैनाती भी बढ़ा दी गई है ताकि हालात पूरी तरह से नियंत्रण में बने रहें.

11 मुकदमे दर्ज, 55 लोग गिरफ्तार

11 मुकदमे दर्ज, 55 लोग गिरफ्तार

आपको बता दे कि बहराइच (Bahraich) हिंसा के सिलसिले में अब तक कुल 11 मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं और 55 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. पुलिस प्रशासन हिंसा में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटा हुआ है. इस घटना में रामगोपाल मिश्र की हत्या के बाद माहौल तनावपूर्ण हो गया था, जिसके चलते प्रशासन को इंटरनेट सेवा बंद करनी पड़ी थी. अब स्थिति सामान्य होने पर इंटरनेट सेवाएं बहाल कर दी गई हैं.

Read More: ‘पार्टी मुझे चौकीदार बनाएगी तो भी निष्ठा से करूंगा काम’ Haryana में नई सरकार के गठन से पहले Anil Vij के बदले सुर

रामगोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट जारी

इस हिंसा में जान गंवाने वाले रामगोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है. रिपोर्ट के अनुसार, मिश्र के शरीर में 25 से 30 छर्रे लगे हुए थे. करंट के झटके और अत्यधिक रक्तस्राव के कारण उनकी मृत्यु हुई थी. इससे पहले सोशल मीडिया पर कई तरह की अफवाहें फैलाई जा रही थीं, जिनमें कहा जा रहा था कि उन्हें तलवार से मारा गया या उनके नाखून उखाड़े गए. पुलिस ने इन अफवाहों का खंडन करते हुए स्पष्ट किया कि यह सभी जानकारियां भ्रामक हैं और पोस्टमार्टम रिपोर्ट में केवल गोली लगने और करंट का ही उल्लेख है.

मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार

रामगोपाल मिश्र की हत्या के संबंध में दर्ज मुकदमे में नामजद छह अभियुक्तों में से एक, दानिश उर्फ शहीर खान को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के अनुसार, दानिश नेपाल भागने की कोशिश में था, लेकिन उसे हरदी थाना क्षेत्र के राजी चौराहे के पास से पकड़ लिया गया. पुलिस अब अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए भी सक्रिय रूप से काम कर रही है.

Read More: वर्कआउट के दौरान लगी गंभीर चोट, Rakul Preet Singh बेड रेस्ट पर, वीडियो में शेयर की हेल्थ अपडेट

शांति बनाए रखने की अपील

पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. सोशल मीडिया पर गलत और भ्रामक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. प्रशासन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है और किसी भी तरह की अप्रिय घटना की रोकथाम के लिए पुलिस और सुरक्षा बल मुस्तैद हैं.

Read More: Delhi Air Pollution: प्रदूषण पर आम आदमी पार्टी और भाजपा आमने-सामने, पड़ोसी राज्यों को लेकर शुरू हुई सियासी जंग

Share This Article
Exit mobile version