Sitaare Zameen Par: बॉलावुड के जाने- माने अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ को लेकर फैंस में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है, बता दें, ये फिल्म बहुत ही नई कहानी के साथ एंट्री करने वाली है। जिसमें ये देखा जाएगा कि आमिर खान पहली बार ऑटिस्टिक बच्चों के साथ एक्टिंग करते दिखाई देंगे। दरअसल ये फिल्म पूरे 3 साल बाद पर्दे पर वापसी कर रही है इसलिए बहुत ही खास है. बताते चलें कि, फिल्म की एडवांस बुकिंग भी चालू हो गई है जिसमें ये देखा जा सकता है कि बीते दिन ही फिल्म की कमाई भी होने लगी है। आइए देखते है कि और इस अब तक मूवी की कमाई कितनी रही है।
Read more: Dipika Kakar On Son Ruhaan: ‘मैं बहुत रोई थी’, कैंसर सर्जरी के बीच Dipika Kakar का इमोशनल खुलासा
रिलीज से पहले ‘सतारे ज़मीन पर’ की कमाई जानिए…
आमिर खान की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही थी, इसलिए उनके लिए यह नई फिल्म एक महत्वपूर्ण कमबैक मानी जा रही है। मगर एडवांस बुकिंग के आंकड़ों पर नजर डालें तो तस्वीर उत्साहजनक नहीं दिखती।
ऐसा प्रतीत होता है कि आमिर खान के पुराने बयानों को लेकर दर्शकों की नाराजगी अब भी बनी हुई है, क्योंकि फिल्म ‘सतारे ज़मीन पर’ की रिलीज से पहले की कमाई उम्मीद से काफी कम रही है। यह प्रदर्शन उनके फैंस और फिल्म निर्माताओं दोनों के लिए निराशाजनक माना जा रहा है।
इतने बिके टिकट…
आपको बता दें कि,’सितारे ज़मीन पर’ की एडवांस बुकिंग बेहद कमजोर रही है। रिपोर्ट के मुताबिक, अब तक फिल्म के केवल लगभग 10,000 टिकट ही बिके हैं। जहां तमिल भाषा में फिल्म के सिर्फ 157 टिकट ही बिक पाए हैं, वहीं हिंदी संस्करण में अब तक करीब 9953 टिकटों की बिक्री हुई है। ये आंकड़े फिल्म की शुरुआती कमाई और आमिर खान की बॉक्स ऑफिस वापसी को लेकर चिंता पैदा कर रहे हैं।
फिल्म ‘सितारे ज़मीन पर’ को कुल 3559 शोज मिले हैं, लेकिन एडवांस बुकिंग के आंकड़े आमिर खान जैसे बड़े स्टार के लिए बेहद निराशाजनक हैं।
नेशनल चेन थिएटर्स में अब तक केवल 10,110 टिकट ही बिक पाए हैं, जिससे फिल्म ने एडवांस बुकिंग से महज करीब 22.01 लाख रुपये का कलेक्शन किया है।
आमिर खान के स्टारडम और उनकी वापसी की उम्मीदों के मुकाबले यह आंकड़ा काफी कम माना जा रहा है, जो दर्शकों की ठंडी प्रतिक्रिया को साफ दिखाता है।