Sitaare Zameen Par Bo Day 23: फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ लगातार शानदार प्रदर्शन करते हुए अब 150 करोड़ क्लब में शामिल हो गई है। 12 जुलाई को फिल्म ने एक बार फिर दर्शकों को सिनेमाघरों की ओर खींचा और कमाई में जबरदस्त उछाल देखा गया। फिल्म की कमाई में 177.78% का इज़ाफा दर्ज हुआ है, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है।
Read more: Ashish chanchlani:क्या आशीष चंचलानी और एली अवराम कर रहे हैं डेट? रिश्ता किया ऑफिशियल!
23वें दिन जबरदस्त कमाई
बताते चले कि, जहां 22वें दिन फिल्म ने मात्र 0.9 करोड़ की कमाई की थी, वहीं 23वें दिन ‘सितारे जमीन पर’ ने अपनी पकड़ मजबूत करते हुए 2.50 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया। Sacnilk की रिपोर्ट के अनुसार, इस दिन फिल्म की कुल ऑक्यूपेंसी 40.26% दर्ज की गई।
‘सितारे जमीन पर’ पर नहीं पड़ा नई फिल्मों का असर
11 जुलाई को बॉक्स ऑफिस पर ‘मालिक’, ‘सुपरमैन’ और ‘आंखों की गुस्ताखियां’ जैसी कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन ‘सितारे जमीन पर’ की कमाई पर इनका कोई खास प्रभाव नहीं पड़ा। फिल्म ने अपने कंटेंट और प्रदर्शन के दम पर दर्शकों का भरोसा बनाए रखा।
दमदार ओपनिंग से लेकर पहले हफ्ते तक का सफर
फिल्म ने 10.7 करोड़ की दमदार ओपनिंग की थी। दूसरे दिन कमाई बढ़कर 20.2 करोड़ और तीसरे दिन 27.25 करोड़ पहुंच गई। चौथे से सातवें दिन तक फिल्म की कमाई क्रमशः 8.5 करोड़, 8.5 करोड़, 7.25 करोड़ और 6.5 करोड़ रही। पहले हफ्ते में फिल्म ने कुल 88.9 करोड़ का शानदार कारोबार किया।
दूसरे और तीसरे हफ्ते में भी बनी रही पकड़
दूसरे हफ्ते में ‘सितारे जमीन पर’ ने 46.5 करोड़ का व्यवसाय किया, जबकि तीसरे सप्ताह में फिल्म ने 18.95 करोड़ की कमाई की। चौथे हफ्ते की शुरुआत भी अच्छी रही, जिससे अब तक का कुल कलेक्शन 157.75 करोड़ हो चुका है।
आमिर खान की टॉप फिल्मों में शामिल हुई ‘सितारे जमीन पर’
अब ‘सितारे जमीन पर’ आमिर खान के करियर की पांचवीं सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन चुकी है। इसने 156.52 करोड़ की कमाई के साथ ‘3 ईडियट्स’ (202 करोड़) से पीछे रहते हुए ‘धूम 3’ (271.07 करोड़), ‘पीके’ (340.8 करोड़), और ‘दंगल’ (374.43 करोड़) की लिस्ट में अपनी जगह बनाई है।
‘सितारे जमीन पर’ दर्शकों के दिलों में जगह बनाने के साथ-साथ बॉक्स ऑफिस पर भी अपनी सफलता का परचम लहरा रही है। यदि यही रफ्तार बनी रही, तो यह फिल्म जल्द ही आमिर खान की सबसे बड़ी हिट फिल्मों की सूची में और ऊपर चढ़ सकती है।