Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 9: बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिट आमिर खान एक बार फिर सफलता के झंडे गाड़ रहे हैं। उनकी नई फिल्म सितारे ज़मीन पर (Sitaare Zameen Par) ने रिलीज़ के 9वें दिन 100 करोड़ रुपए का आंकड़ा पार कर चुकी है। आमिर खान की फिल्मों से दर्शकों को बड़ी उम्मीद रहती है और इस बार भी उन्होंने निराश नहीं किया। इस फिल्म के जरिए उन्होंने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त वापसी की है।
9 दिनों में बनाए 9 रिकॉर्ड

आमिर की सितारे ज़मीन पर (Sitaare Zameen Par) सिर्फ कमाई में ही नहीं, बल्कि रिकॉर्ड बनाने में भी अव्वल साबित हुई है। फिल्म ने अपने 9वें दिन तक 9 बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। इन रिकॉर्ड्स में सबसे अहम बात यह रही कि फिल्म ने सिर्फ 9 दिन में 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर लिया है। इसके साथ ही यह फिल्म इस साल 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली छठी फिल्म बन गई है।
डेली बॉक्स ऑफिस कलेक्शन पर नज़र
दिन कमाई (करोड़ में)
पहला दिन 10.7
दूसरा दिन 20.2
तीसरा दिन 27.25
चौथा दिन 8.5
पांचवां दिन 8.5
छठवां दिन 7.25
सातवां दिन 6.5
आठवां दिन 6.65
नौवां दिन 5.6
कुल 101.15 करोड़
Sitaare Zameen Par ने इन फिल्मों को पछाड़ा
9 दिनों के अंदर 100 करोड़ कमाई वाली सितारे ज़मीन पर ने इस साल की कुछ बड़ी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया है।
‘केसरी चैप्टर 2’ (92.53 करोड़)
‘जाट’ (88.26 करोड़)
इसके साथ ही फिल्म ने 9 दिनों में ही 100 करोड़ की कमाई कर रेड 2 के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है।
इस फिल्म ने काजोल की मां और अक्षय कुमार की कन्नप्पा को भी डेली कलेक्शन में पीछे छोड़ दिया है।
सबसे ज्यादा कमाई करने वाली छठी फिल्म
साल 2025 की टॉप फिल्मों की सूची में सितारे ज़मीन पर (Sitaare Zameen Par) ने छठा स्थान प्राप्त किया है।
छावा – 601.54 करोड़
हाउसफुल 5 – 193.39 करोड़
रेड 2 – 173.05 करोड़
स्काई फोर्स – 112.75 करोड़
सिकंदर – 110.1 करोड़
धमाकेदार रहा वर्ल्डवाइड कलेक्शन
सितारे ज़मीन पर (Sitaare Zameen Par)फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेकशन भी जबरदस्त रहा है। 90 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने अब तक कुल 150 करोड़ का वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया है यह आंकड़ा केवल 8 दिनों का है और लगातार बढ़ रहा है।
डायरेक्शन और एक्टिंग
सितारे ज़मीन पर (Sitaare Zameen Par) आर.एस. प्रसन्ना ने निर्देशित किया है और आमिर खान के साथ जेनेलिया की जोड़ी को भी खूब पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में कंटेंट के साथ साथ इमोशन, म्यूजिक और परफॉर्मेंस का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिल रहा है।

Read more: Shefali Jariwala Death: ‘कांटा लगा’ से लोकप्रिय, 42 साल में मौत, कम उम्र में दिल दे रहे धोखा