Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 7: आमिर खान स्टारर फिल्म सितारे ज़मीन पर ने रिलीज़ के एक हफ्ते के अंदर ही बॉक्स ऑफिस पर अपनी मजबूत पकड़ बना ली है। दर्शकों और समीक्षकों दोनों ने फिल्म की खूब तारीफ की है और इसका असर फिल्म के कलेक्शन पर भी देखने को मिल रहा है। फिल्म को रिलीज़ हुए पूरे सात दिन हो चुके हैं मगर इसकी कमाई में तेजी बरकरार है।
Read more: Diljit Dosanjh Controversy: बी प्राक और मीका सिंह ने बिना नाम लिए दिलजीत दोसांझ पर साधा निशाना
फिल्म की हर दिन की कमाई

सितारे ज़मीन पर , फिल्म को रिलीज़ हुए सात दिन हो चुके हैं और हम आपको फिल्म के हफ्तेभर की कमाई का पूरी जानकारी प्रदान कर रहे हैं जो कि सैक्निल्क रिपोर्ट पर आधारित है।
दिन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
डे 1 10.7
डे 2 20.2
डे 3 27.25
डे 4 8.5
डे 5 8.5
डे 6 7.25
डे 7 2.63
कुल 85.03 करोड़
फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन
आपको बता दें कि केवल भारत ही नहीं, बल्कि दुनियाभर में भी फिल्म ने अच्छी कमाई अपने नाम की है। जारी एक रिपोर्ट के अनुसार फिल्म ने 6 दिनों में वर्ल्डवाइड 132 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिलम का अनुमानित बजट लगभग 90 करोड़ रुपए है। जिसके हिसाब से फिल्म ने अब तक अपने बजट का 155% वसूल चुकी है।
निशाने पर ये बड़ी फिल्में
साल 2025 में अब तक की सबसे अधिक कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्मों की लिस्ट में सितारे ज़मीन पर अब अपनी जगह बनाती जा रही है। आमिर स्टारर फिल्म टॉप फिल्मों में शामिल है।
छावा – ₹601.54 करोड़
हाउसफुल – ₹192 करोड़
रेड 2 – ₹173.05 करोड़
स्काई फोर्स – ₹112.75 करोड़
सिकंदर – ₹110.1 करोड़
केसरी चैप्टर 2 – ₹92.53 करोड़
जाट – ₹88.26 करोड़
बता दें कि आमिर की फिल्म सितारे ज़मीन पर इन फिल्मों में से कई के लिए खतरा बन चुकी है। सबसे पहले सनी देओल की फिल्म जाट और फिर अक्षय की केसरी चैप्टर 2 का रिकॉर्ड टूट सकता है। इसके बाद सिकंदर और स्काई फोर्स की भी बारी आ सकती है।
सितारे ज़मीन की खास बातें
आर.एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी फिल्म सितारे ज़मीन पर का निर्माण आमिर प्रोडक्शन्स ने किया है। फिल्म में आमिर मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं और इनके साथ जेनेलिया डिसूज़ा भी फिल्म में दिख रही है। बता दें कि ये फिल्म एक खूबसूरत संदेश देती है जिसमें कॉमेडी और इमोशंस का बेहतरीन संतुलन देखने को मिल रहा है।
