Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 3: आमिर खान की नई फिल्म ‘सितारे जमीन पर’ ने रिलीज के साथ ही बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचा दिया है। 20 जून को रिलीज हुई इस फिल्म ने पहले दिन अच्छी शुरुआत की और फिर दूसरे व तीसरे दिन जबरदस्त उछाल के साथ कमाई की है। फिल्म ने तीन दिन में 50 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया है।
तीसरे दिन भी शानदार प्रदर्शन
आपको बता दे कि, फिल्म ने पहले दिन 10.7 करोड़ रुपये की कमाई की थी। लेकिन असली चौंकाने वाला आंकड़ा दूसरे दिन आया जब इसकी कमाई 102 प्रतिशत बढ़कर 21.7 करोड़ रुपये हो गई। तीसरे दिन शुरुआती रिपोर्ट के मुताबिक, दोपहर 2:10 बजे तक फिल्म 6.87 करोड़ कमा चुकी थी, जिससे टोटल कमाई 37.77 करोड़ तक पहुंच चुकी थी। ये आंकड़े दिन के अंत में और बढ़ सकते हैं।
ओपनिंग डे पर पीछे छोड़ी 17 फिल्में
आमिर की इस फिल्म ने 2025 में अब तक रिलीज 17 फिल्मों को ओपनिंग डे पर ही पछाड़ दिया। इनमें बैडऐस रविकुमार, लवयापा, इमरजेंसी, केसरी चैप्टर 2, फुले जैसी फिल्में शामिल हैं। इतना ही नहीं, ‘सितारे जमीन पर’ ने तीसरे दिन तक 14 फिल्मों के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पार कर लिया है जिनमें देवा, द डिप्लोमैट, मेरे हसबैंड की बीवी, फतेह, द भूतनी, कंपकंपी जैसी फिल्में शामिल हैं।
फिल्म ने बनाए कई रिकॉर्ड
फिल्म ने पहले ही वीकेंड में 50 करोड़ की कमाई कर ली है। इस तरह ये 2025 की ऐसी छठी फिल्म बन गई है जो तीन दिन में ही 50 करोड़ क्लब में पहुंच गई। इससे पहले ये मुकाम छावा, सिकंदर, हाउसफुल 5, रेड 2 और स्काई फोर्स ने हासिल किया था। साथ ही, यह फिल्म आमिर की पिछली फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ के पहले वीकेंड बिजनेस (28 करोड़) को भी पछाड़ चुकी है।
इजाफे के मामले में ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ को भी पछाड़ा
हालांकि आमिर खान की पिछली फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने पहले दिन 52 करोड़ कमाए थे, लेकिन दूसरे दिन उसमें 44% की गिरावट दर्ज की गई थी। इसके उलट ‘सितारे जमीन पर’ ने दूसरे दिन 102% की बढ़त दिखाई, जो इसे ज्यादा स्थिर और पावरफुल हिट बनाता है।
‘तारे जमीन पर’ से भी आगे निकली नई फिल्म
‘सितारे जमीन पर’ ने अपने पहले पार्ट ‘तारे जमीन पर’ के पहले वीकेंड कलेक्शन (करीब 9 करोड़) को भी कई गुना पीछे छोड़ दिया है। यह फिल्म बच्चों के इमोशनल सफर को दिखाती है और इसमें आमिर के साथ जेनेलिया डिसूजा और 10 स्पेशल बच्चों ने अहम भूमिका निभाई है।
दो दिन में ही निकाल लिए 50 करोड़ वर्ल्डवाइड
फिल्म का अनुमानित बजट 90 करोड़ रुपये बताया गया है, और यह दो दिन में ही वर्ल्डवाइड 50 करोड़ रुपये की कमाई कर चुकी है। आमिर खान ने न केवल इसमें अभिनय किया है बल्कि इसे अपने प्रोडक्शन हाउस के बैनर तले भी बनाया है। फिल्म के निर्देशक हैं आर. एस. प्रसन्ना, जिन्होंने पहले ‘शुभ मंगल सावधान’ बनाई थी।
‘सितारे जमीन पर’ न केवल बॉक्स ऑफिस पर तेजी से चढ़ रही है, बल्कि इसने यह भी दिखा दिया है कि दर्शक इमोशनल और सामाजिक विषयों को कितना पसंद कर रहे हैं। अगर इसी रफ्तार से फिल्म कमाती रही, तो जल्दी ही यह 100 करोड़ क्लब में भी शामिल हो सकती है।