Sitaare Zameen Par Box Office Collection Day 2: आमिर खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सितारे ज़मीन पर ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है। फिल्म ने रिलीज़ के पहले ही दिन दर्शकों का दिल जीत लिया और रिव्यूवर्स से भी इसे शानदार रिव्यू मिले हैं। फिल्म में कॉमेडी और इमोशन्स का बेहतरीन मिश्रण देखने को मिलेगा, जिसे हर उम्र के लोग सराह रहे हैं।
Read more: Sitare Zameen Par:पहले दिन का रिव्यू पढ़कर रह जाएंगे हैरान! जानें कितनी होगी आज की कमाई?
दूसरे दिन भी कर रही जबरदस्त कमाई

आमिर स्टारर फिल्म सितारे ज़मीन पर ने पहले दिन ₹10.70 करोड़ का कारोबार कर कई फिल्मों का रिकॉर्उ तोड़ दिया। वहीं दूसरे दिन की बात करें तो शाम तक फिल्म का कुल कलेक्शन ₹7.86 करोड़ तक पहुंच गया था। यानी कुल मिलाकर सितारे ज़मीन पर ने दो दिन में कुल ₹18.56 करोड़ का कारोबार अपने नाम किया है। लेकिन बता दें कि यह आंकड़ा अभी फाइनल नहीं है और इसमें थोड़ा बदलाव हो सकता है क्योंकि यह सैक्निल्क के शुरुआती आंकड़ों पर आधारित है।
तोड़े 30 से ज़्यादा रिकॉर्ड
इस फिल्म ने अपनी रिलीज़ के पहले ही दिन 17 फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन को पीदे छोड़ दिया। इन फिल्मों में इमरजेंसी, सुपरबॉयज़ ऑफ मालेगांव, क्रेज़ी, बैडऐस रविकुमार, मेरे हसबैंड की बीवी, द डिप्लोमैट, फतेह, लवयापा, चिड़िया, देवा, फुले, द भूतनी, केसरी वीर, कंपकंपी, भूल चूक माफ, केसरी चैप्टर 2, जाट जेसी फिल्में शामिल हैं।
आमिर खान की इस फिल्म ने अपने ही ओपनिंग डे का रिकॉर्ड दूसरे दिन तोड़ दिया, जिससे कुल रिकॉर्ड की संख्या अब तक 30 पार हो चुकी है।
जानें फिल्म की कहानी
आर. एस. प्रसन्ना के निर्देशन में बनी सितारे ज़मीन पर एक सामाजिक संदेश देने वाली फिल्म है जिसमें डाउन सिंड्रोम से पीड़ित बच्चों के जीवन और उनके संघर्ष को केंद्र में रखा गया है। इस फिल्म की कहानी न केवल संवेदनशली है, बल्कि इसे मनोरंजक ढंग से प्रस्तुति किया गया है, जिससे यह हर उम्र के लोगों को जोड़ती नजर आ रही है।
बता दें कि इस फिल्म ने केवल कमाई नहीं बल्कि कहानी के ज़रिए भी दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म की आगे की कमाई पर सभी की निगाहें बनी हैं, और जिस तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है उससे लगता है कि फिल्म आने वाले दिनों में और भी कई रिकॉर्ड अपने नाम कर सकती है।
