Sitaare Zameen Par: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर आमिर खान के बेटे भी फिल्मी दुनिया में कदम रख चुके हैं। बता दें कि बेटे जुनैद की अब तक दो फिल्में आ चुकी हैं। लेकिन अब तक इनकी फिल्मों ने वो मुकाम हासिल नही किया है जो कि अब तक उनके पिता करते आ रहे हैं। बता दें कि, अब आमिर खान और जुनैद का साथ में काम के साथ में काम करने को लेकर चर्चा में हैं। दरअसल, अभी हाल ही में आमिर खान के यूट्यूब चैनल आमिर खान टॉकीज के लिए एक प्रोमो शूट किया है. जिसमें जुनैद अपने पापा से कहते हैं कि वो 100 करोड़ की एक फिल्म ठुकरा चुके हैं।
आपको बता दें कि पिता आमिर खान और जुनैद मिलकर ‘सितारे जमीन पर’ को you tube को लॉंन्च करने की तैयारी में है। आमिर इस वीडियो में अपनी फिल्म ‘अंदाज अपना अपना’ का एक सीन रीक्रिएट करके ट्रिब्यूट दे रहे हैं. इस वीडियो में आमिर खान और जुनैद के साथ राजकुमार संतोशी भी दिखाई दे रही हैं।
Read more: Mahavatar Narsimha बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट.. पांचवें दिन भी कमाई का कहर,वीक डे में रचा नया रिकॉर्ड
अपनी फ्लॉप फिल्मों के बारे में कही ये बात…
इस वीडियो में सबसे अजीब बात ये रही की ये खुद ही अपनी फ्लॉप फिल्मों का मजाक करते नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि, – ‘मुझे याद है पहली बार तू खुश हुआ था तो तूने कहा था पिताजी मल्टी स्टारर कर लो. मैंने ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तां’ कर ली. आजतक गालियां खा रहा हूं. फिर कहा वर्ल्ड की बेस्ट फिल्म का रीमेक बना दो. मैंने ‘फॉरेस्ट गंप’ का ‘लाल सिंह चड्ढा’ बना ली. इज्जत के साथ पैसे भी गए.’
Read more: War 2: ‘वॉर 2’ के पहले गाने की पहली झलक आई सामने, ऋतिक-कियारा की ग्लैमरस केमिस्ट्री छाई
जुनैद ने 100 करोड़ से जुड़ी कही बात…

आपको बता दें कि, पिता आमिर खान की बात सुनने के बाद जुनैद खान कहते हैं कि, ‘आपको सुनकर अच्छा लगेगा कि मैने 100 करोड का ऑफर ठुकरा दिया साथ ही आपकी फिल्म सितारे जमीन पर को यूट्यूब पर डाल दिया है वो भी सिर्फ 100 रुपये में.’
बताते चलें कि, आमिर खान ने अपनी फिल्म सितारे जमीन पर को OTT platefom की जगह you tube पर रिलीज कर रहे हैं। ये फिल्म 1 अगस्त से you tube पर देखने को मिलेगी।