Ravi Kishan in Kanpur: गोरखपुर के सांसद और अभिनेता रवि किशन (Ravi Kishan) ने कानपुर में सीसामऊ विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी (Suresh Awasthi) के समर्थन में दमदार रोड शो किया। उनका काफिला ब्रजेंद्र स्वरूप पार्क से शुरू होकर कमिश्नर बंगला, ग्वालटोली, और रामबाग होते हुए रायपुरवा रामलीला पार्क में समाप्त हुआ। ढाई घंटे लंबे इस रोड शो में सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोश और उत्साह के साथ हिस्सा लिया। रवि किशन ने कहा कि हिंदू कभी नहीं बंटेगा। उन्होंने कहा, “सीसामऊ में न कोई बटेगा और न कोई कटेगा। अगर आप साथ देंगे, तो हम सुरेश अवस्थी को जीत की माला पहनाकर दिखाएंगे। ऊं नम: पार्वती पतये…हर-हर महादेव!” यह कहकर उन्होंने रोड शो की शुरुआत की।
पूर्व विधायक पर कसा तंज
सांसद रवि किशन ने रोड शो के दौरान जनता से कहा, “हिंदू अब नहीं बंटेगा, सीसामऊ सीट पर भाजपा का कमल खिल चुका है।” उन्होंने अपील की कि सीसामऊ की जनता इस उपचुनाव को एक अवसर के रूप में देखे और भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में मतदान करे। उन्होंने कहा, “जब आप बंटते हो, तब कटते हो। एक रहोगे तो नेक रहोगे।” रवि किशन ने समाजवादी पार्टी और सीसामऊ के पूर्व विधायक इरफान सोलंकी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्होंने क्षेत्र के लिए कोई ठोस काम नहीं किया। उन्होंने आरोप लगाया कि सपा विधायक केवल जमीन हड़पने और जनता को धोखा देने में व्यस्त रहे। रवि किशन ने कहा, “24 साल बाद सीसामऊ को पिछड़ेपन से बाहर लाने का मौका मिला है। इसे जनता को हाथ से नहीं जाने देना चाहिए।”
Read more: Kanpur: रोड शो में योगी ने झोंकी पूरी ताकत, क्या सीसामऊ सीट पर खिलेगा कमल?
रोड शो में दिखी गंगा-जमुनी तहजीब
रोड शो के दौरान भाजपा के प्रति जनता का समर्थन देखने लायक था। जगह-जगह पुष्पवर्षा हुई और लोग अपनी छतों से फूल बरसाते नजर आए। खास बात यह रही कि मुस्लिम समुदाय के लोग भी बड़ी संख्या में शामिल हुए और उन्होंने रवि किशन का स्वागत किया। रवि किशन ने इसे गंगा-जमुनी तहजीब का प्रतीक बताया।
‘वह जीतेंगे तो लूटेंगे’ और ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ के नारे गूंजे
रोड शो में भाजपा समर्थकों ने ‘वह जीतेंगे तो लूटेंगे’ और ‘एक रहोगे तो सेफ रहोगे’ जैसे नारे लगाए। रवि किशन ने सुरेश अवस्थी के लिए हाथ जोड़कर जनता से वोट देने की अपील की और कहा कि भाजपा की जीत से सीसामऊ में विकास की नई शुरुआत होगी। इस रोड शो में बड़ी संख्या में महिलाएं और युवा भी स्कूटी और अन्य वाहनों पर शामिल हुए। महिलाओं ने भाजपा के प्रति समर्थन जताते हुए कहा कि सीसामऊ में भाजपा का विकास एजेंडा ही असली बदलाव ला सकता है।
Read more: Kanpur की सीसामऊ में चुनाव पर सस्पेंस! सपा विधायक की जमानत मंजूर लेकिन सजा पर रोक से इनकार
उपचुनाव में भाजपा का ये अंतिम दांव
सीसामऊ उपचुनाव का प्रचार अपने अंतिम चरण में पहुंच चुका है। भाजपा, सपा और अन्य दल पूरी ताकत झोंक रहे हैं। भाजपा ने इस रोड शो के जरिए अपनी स्थिति मजबूत करने का प्रयास किया है। रवि किशन ने हिंदू वोट बैंक को एकजुट करने पर जोर दिया और जनता से अपील की कि वे सुरेश अवस्थी को भारी बहुमत से विजयी बनाएं। अब देखना यह है कि जनता का यह समर्थन 20 नवंबर को मतदान के दौरान कितनी सीटों में तब्दील होता है।