साहब शराबियों से परेशान हूं बेटी की शादी में सुरक्षा दी जाए..पिता ने Police से मांगी सुरक्षा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

छतरपुर संवाददाता: मोहम्मद इमरान

Madhya Pradesh: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में एक पिता ने अपनी बेटी की शादी के लिए पुलिस से मदद मांगी है, जिसके लिए पिता ने छतरपुर एसपी ऑफिस में एक शिकायती आवेदन देते हुए पुलिस की मांग की है. दरअसल, छतरपुर शहर से सटे गांव गठेवरा में रहने वाले भगवान दास अहिरवार के बेटी की 5 तारीख को शादी होनी है. भगवान दास का कहना है कि गांव में शराबी बहुत ज्यादा है और अवैध शराब की बिक्री भी होती है. जिस वजह से गांव में आने वाली बरातों में गांव में रहने वाले शराबी और अवैध शराब बेचने वाले न सिर्फ झगड़ा करते है. बारातियों से मारपीट भी करते है. भगवान दास का आरोप है की इससे पहले भी उसकी बड़ी बेटी की शादी में गांव के शराबियों ने हंगामा किया था और शादी टूटते टूटते रह गई थी.

Read More: Etah News: तोड़फोड़ कर हटाया गया अतिक्रमण,कस्बे में मची अफरा तफरी

शादी में शराबी करेंगे परेशान इसी लिए दिया आवेदन

आपको बता दे कि भगवान दास का कहना है की उसकी बेटी शांति की शादी 6 मार्च को होनी है और इस बात की आशंका है की गांव में रहने वाले शराबी और अवैध शराब की बिक्री करने वाले दबंग उसकी बेटी की शादी में हंगामा कर सकते है भगवान दास का कहना है की गांव में शराबियों की संख्या बहुत ज्यादा है|

पुलिस ने दिया सुरक्षा का आश्वासन

मामले में छतरपुर एडिशनल एसपी ने विक्रम सिंह ने बताया की पीड़ित पिता आवेदन देने के लिए आया था उसने पुलिस ने मदद मांगी है छतरपुर पुलिस पीड़ित पिता के साथ है और उसे हरसंभव मदद की जाएगी ताकि उसकी बेटी की शादी में कोई दिक्कत न आए| भगवान दास ने पुलिस को आवेदन के अलावा शादी का कार्ड भी दिया है और उन्हें शादी में आने का निमंत्रण भी दिया है|

बेटी की शादी को लेकर चिंतित हैं मां

हल्की भाई अपनी बेटी शांति को लेकर चिंतित है गांव में शराबियों की संख्या बहुत ज्यादा इसी लिए पुलिस सुरक्षा की मांग की है हल्की बाई ने जानकारी देते हुए बताया की इससे पहले उसकी बड़ी बेटी की शादी हुई थी तब शराबियों ने गांव में बहुत हंगामा किया था.

Read More: ‘शाहजहां शेख को CBI को सौंपे’Sandeshkhali मामले पर कलकत्ता HC का सीएम ममता को आदेश

Share This Article
Exit mobile version