Siddhivinayak Temple: भारत पाक तनाव को देखते हुए सरकार ने देश के कई स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी है। इसी के साथ ही देश के सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में शामिल सिद्धिविनायक में भी सुरक्षा व्यवस्था में बदलाव किया गया है। जिसके तहत भक्त अब मंदिर में कुछ चीजों को अपने साथ नहीं लेकर जा सकते हैं। भक्त अब कुछ समय के लिए फूल, नारियल और लड्डू प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी गई है।
Read more: Buddh Purnima 2025: आने वाली है बुद्ध पूर्णिमा, यहां देखें दिन तारीख और मुहूर्त
सुरक्षा व्यवस्था लागू
मंदिर के अध्यक्ष सदा सरवणकर ने कहा कि मंदिर सुरक्षा व्यवस्था कुशल है और मुंबई पुलिस व ट्रस्ट की सुरक्षा टीम तैनात है। सरवणकर ने आगे कहा कि सीमा पर तनाव को देखते हुए अतिरिक्त सुरक्षा कदम उठाए गए हैं। मंदिर ट्रस्ट ने कुछ समय के लिए नारियल, फूल और लड्डू प्रसाद चढ़ाने पर रोक लगा दी है। यह कदम भक्तों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ऐसे कदम उठाए गए है और मंदिर किसी भी स्थिति से निपटने के लिए तैयार है।
मुंबई पुलिस का सहयोग
मंदिर के अध्यक्ष सदा सरवणकर ने कहा मंदिर की सुरक्षा के लिए मुंबई पुलिस का सहयोग बेहद जरूरी है। पुलिस और ट्रस्ट के संयुक्त प्रयास से मंदिर की सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने आगे बताया की सुरक्षा को देखते हुए हमने सभी जिलों को अलर्ट पर रखा है और सभी जरूरी जानकारियों के साथ ही संसाधन भी मुहैया कराए गए है। आपको बता दें कि आज भारत और पाकिस्तान के बीच डीजीएमओ लेवल की बातचीत होगी।
शिरडी श्रीसाईं बाबा मंदिर
सिद्धिविनायक के साथ ही महाराष्ट्र के शिरडी श्रीसाईं बाबा मंदिर में भी सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बता दें कि श्री साईं बाबा संस्थान को 2 मई को एक धमकी भरा ईमेल मिला, जिसमें मंदिर को पाइप बम से उड़ाने की धमकी दी गई थी। जिसके बाद मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए अगला निर्देश आने तक श्री साईं बाबा समाधि मंदिर में फूल, माला, प्रसाद, शॉल आदि भी ले जाना मना है।
Read more: Operation Sindoor के बाद बौखलाया पाकिस्तान, Shahid Afridi ने फिर उगला भारत के खिलाफ जहर