वाराणसी से PM मोदी के खिलाफ श्याम रंगीला नहीं दाखिल कर सके नामांकन,प्रशासन पर लगाया आरोप

Mona Jha
By Mona Jha

PM Modi Nomination:प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने तीसरी बार वाराणसी से अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.इससे पहले पीएम मोदी 2014 और 2019 लोकसभा चुनाव में यहां से जीत दर्ज कर चुके हैं.इस बीच फेमस कॉमेडियन और पीएम मोदी की मिमिक्री करने वाले श्याम रंगीला ने भी वाराणसी से पीएम मोदी के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया है.हालांकि चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद श्याम रंगीला वाराणसी के प्रशासन पर गंभीर आरोप लगा रहे हैं.उनका कहना है कि,वाराणसी से चुनाव लड़ने के लिए उन्हें पर्चा दाखिल नहीं करने दिया जा रहा है।

Read More:PM मोदी को नामांकन से पहले खली मां की कमी बोले,”निधन के बाद मां गंगा ही मेरी मां”

श्याम रंगीला नहीं दाखिल कर सके नामांकन

आज सुबह श्याम रंगीला ने एक वीडियो शेयर कर बताया कि,उनके पास प्रस्तावक हैं,सारे जरूरी कागजात भी तैयार हैं लेकिन प्रशासन उनका नामांकन दाखिल नहीं कर रहे हैं.श्याम रंगीला ने कहा,नामांकन लेने के बाद खारिज कर दें ठीक लेकिन नामांकन लेने से पहले ही मना कर दिया जा रहा है.वीडियो में देखा जा सकता है कि,श्याम रंगीला वहां तैनात सुरक्षाकर्मियों से पूछताछ करते हैं तो उन्हें 12 बजे के बाद आने के लिए कहा जाता है।

Read More:जीत की हैट्रिक लगाने के लिए PM मोदी तैयार,नामांकन के दौरान दिखी NDA की एकजुटता

वाराणसी प्रशासन पर लगाए बड़े आरोप

इसके बाद श्याम रंगीला अपने मोबाइल फोन से किसी अधिकारी को फोन मिलाते हैं और कहते हैं….मुझे नामांकन करना है,मुझे कल भी नामांकन नहीं करने दिया गया था.श्याम रंगीला बताते हैं कि,इंडिया गठबंधन से अजय राय नामांकन करने पहुंचे तो उनके साथ 15-20 लोग गए थे,उनकी एंट्री कर दी गई और हम लाइन में खड़े रहे.श्याम ने कहा कि,यहां नामांकन की प्रक्रिया दो भागों में बंटी हुई है.प्रशासन को जिनका नामांकन लेना है, उनके लिए अलग प्रक्रिया और जिनका नामांकन नहीं लेना है उनके लिए अलग प्रक्रिया तय कर रखी है।

Read More:सुशील मोदी के निधन से बिहार की राजनीति में शोक की लहर,पुराने दिनों को याद कर भावुक हुए केंद्रीय मंत्री

यूजर्स ने दी कॉमेडी करते रहने की सलाह

आपको बता दें कि,श्याम रंगीला का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है इस पर लोगों के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं. श्याम रंगीला ने आरोप लगाया कि…वाराणसी सीट पर उन्हीं का नामांकन लिया जा रहा है जिनका वे लेना चाहते हैं.चुनाव आयोग से इतनी शिकायतों के बाद भी हमारा नामांकन नहीं होना चिंता की बात है,उन्होंने आरोप लगाया कि…..पीएम मोदी को वाराणसी से निर्विरोध निर्वाचित कराने की साजिश चल रही है।वहीं सोशल मीडिया पर श्याम रंगीला के इस वीडियो को देखकर एक यूजर्स ने लिखा कि,अभी तक 14 लोगों ने नामांकन किया है तो तुम्हें ही दिक्कत क्यों आ रही है भाई? एक और यूजर्स ने लिखा कि,श्याम रंगीला कहां राजनीति में फंस रहा है,कॉमेडी अच्छी करते थे,उसी पर काम करना चाहिए था…जबकि एक अन्य ने लिखा कि…वाकई ये बेहद चिंताजनक स्थिति है एक व्यक्ति नामांकन करने पहुंचा लेकिन 2 दिन से उसे पर्चा ही दाखिल नहीं करने दिया जा रहा है।

Share This Article
Exit mobile version