केएम विश्वविद्यालय में 10 मई से विविध आयोजनों के बीच शुरू होगी श्रीमद्भागवत कथा

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

Mathura: केएम विश्वविद्यालय के परिसर में श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन 10 मई से किया जा रहा है। जिसका शुभारंभ परमपूज्य महामंडलेश्वर गीता मनीषी श्री स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज वृंदावन के श्रीकर कमलों द्वारा किया जाएगा। भक्तों को अमृतमयी वाणी से श्रीमद्भागवत कथामृत पान श्रीकृष्ण चन्द्र शास्त्री महाराज द्वारा कराया जाएगा। यह जानकारी आज प्रेसवार्ता के दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष एवं विवि के कुलाधिपति ने दी है।

Read More: ‘अगर केंद्र में हमारी सरकार आएगी तो किसानों के कर्ज माफी..’ रायबरेली में बोली प्रियंका गांधी

मेडीकल के छात्र-छात्राएं करेंगे प्रतिभाग

केएम विश्वविद्यालय के कुलाधिपति किशन चौधरी ने बताया कि गिरिराज जी महाराज की अनुकृपा से श्रीमद्भागवत कथा का आयोजन विवि के खेल मैदान में किया जा रहा है। जिसमें 10 मई को भागवत महात्म्य एवं मंगलाचरण कार्यक्रम होगा और प्रतिदिन रात्रि सात बजे से 10 बजे तक श्रीरासलीला का आयोजन विश्वविख्यात स्वामी नटवर लाल पुरोहित द्वारा किया जाएगा। जिसमें मेडीकल के छात्र-छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।

16 मई को सायं 07 बजे से 10 बजे तक कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। जिसमें कवि हरी ओम पंवार, अनामिका अंबर, विष्णु सक्सैना, सुदीप भोला, स्वयं श्रीवास्तव, मनवीर मधुर हास्य काव्यों एवं कविताओं से सभी का मनोरंजन करेंगे। इसके अलावा भागवत कथा में 11 मई को भागवत प्रवक्ता श्रीकृष्ण चन्द्र शास्त्री महाराज कपिल चरित्र, ध्रुव चरित्र, जड़भरत कथा, अजामिल चरित्र की कथापान करायेंगे। इसके पश्चात 12 मई को प्रहलाद चरित्र, वामन अवतार 13 मई को श्रीराम जन्मोत्सव श्रीकृष्ण जन्मोत्सव एवं नंदोत्सव का विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा।

किस दिन कौन सा कार्यक्रम होगा आयोजित ?

बता दे कि, 14 मई को गोवर्धन लीला महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। 15 मई के श्रीकृष्ण रूक्मिणी विवाह महोत्सव, 16 मई को सुदामा चरित्र तथा 17 मई को भागवत धर्म शुकदेवजी पूजन पूर्णाहूति एवं हवन का आयोजन किया जाएगा। 18 मई को श्रीमद्भागवत कथा के समापन अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष किशन चौधरी ने समस्त ब्रजवासियों से अपील की है कि भागवत कथा एवं प्रसादी भंडारे में ज्यादा से ज्यादा संख्या में पहुंचकर स्वयं को धन्य करें। प्रेसवार्ता के दौरान विवि के चांसलर डा. डीडी गुप्ता सहित विवि का स्टाफ मौजूद रहा।

Read More: सैम पित्रोदा के ‘नस्लभेदी’ वाले बयान को रॉबर्ट वाड्रा ने ‘बकवास’ करार दिया

Share This Article
Exit mobile version