जनकपुर में Shri Ram की धूम, अमेरिका के Times Square पर लगा प्रभु राम का बिलबोर्ड..

Mona Jha
By Mona Jha

Ram Mandir News : रामलला की प्राण-प्रतिष्ठा के कार्यक्रम को लेकर सिर्फ देश में ही नहीं बल्कि दुनियाभर में उत्साह देखा जा रहा है, पूरे देश -विदेश में इस समय हर तरफ बस अयोध्या की ही चर्चा हो रही है। 500 सालों के लंबे इंतजार के बाद श्री राम को भव्य मंदिर में विराजमान किया गया इसके साथ आज रामलला अपने भवन में विराजमान होने जा रहे हैं। जिसके लिए अब आयोध्या तैयार है। इस खास अवसर पर अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में टाइम्स स्क्वायर पर आज अयोध्या में होने वाले राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा का सीधा प्रसारण होगा।

Read more : Ramlala की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इजरायल के राजदूत ने दी बधाई

वहीं अमेरिका के न्यूयॉर्क स्थित टाइम्स स्कवायर के बिलबोर्ड पर मंंदिर का मॉडल और श्री राम के फोटोग्राफ नजर आये,
बताया जा रहा है कि़ एक वीडियो में जय श्री राम का उच्चारण न्यूयॉर्क सिटी लैंडमार्क में प्रदर्शित 3-डी छवि के सामने साफ़ सुना जा सकता है।

Read More : Ramlala की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर इजरायल के राजदूत ने दी बधाई

पूरे रास्ते पर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह..

बता दें कि 22 जनवरी यानी आज अयोध्या में राम मंदिर में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह का उत्साह अमेरिका में सीमाओं को पार कर गया है, इस ऐतिहासिक अवसर का जश्न मनाने के लिए संयुक्त राज्य भर में लगभग एक दर्जन कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है। इसके अलावा न्यूयॉर्क टाइम्स स्क्वायर से बोस्टन तक पूरे रास्ते पर राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा समारोह का जश्न मनाया जा रहा। वाशिंगटन, डीसी, एलए और सैन फ्रांसिस्को में कई कार्यक्रम होने वाले हैं, जो उसी समय होंगे जब भारत में समारोह होगा।

Read More : लकड़ी और कपड़े से बनकर तैयार हुआ राम मंदिर का शिखर..

ब्रिटेन में अयोध्या के ‘मंगल कलश’ का भ्रमण..

वहीं ब्रिटेन में अयोध्या के ‘मंगल कलश’ का भ्रमण कराया जा रहा है, प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम से एक दिन पहले 21 जनवरी को यह कलश स्लो हिंदू मंदिर पहुंचेगा और यानी की आज 22 जनवरी को इस मंदिर में रखा जाएगा जानकारी के अनुसार ब्रिटेन में लगभग 250 हिंदू मंदिर हैं और वे सभी 22 जनवरी को होने वाले उत्सव की तैयारी कर रहे हैं।

Read More : Ram Mandir निर्माण में आखिर किसने दिया सबसे अधिक चंदा?

जनकपुरधामवासी के चेहरे पर उत्साह..

आपको बता दें कि राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह की घड़ी जैसै-जैसे नजदीक आ रही है, अयोध्या के साथ-साथ नेपाल में जनकपुरधाम यानी देवी सीता का मायका भी अब खुशी और उत्साह से भर गया है, इस अवसर का इंतजार बड़ी धूमधाम और उल्लास के साथ किया जा रहा है।शहर में चौबीस घंटे भगवान राम और सीता के भजन गूंज रहे हैं, जानकी मंदिर को रौशनी से सजाया गया है और हर जनकपुरधामवासी के चेहरे पर उत्साह देखा जा सकता है।

Share This Article
Exit mobile version