श्रेयस और केएल के शतक ने नीदरलैंड्स के उड़ाए होश

Aanchal Singh
By Aanchal Singh

IND vs NED: वर्ल्ड कप 2023 का 45वां मुकाबला बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में भारत और नीदरलैंड् के बीच खेला गया। जो कि इस वर्ल्ड कप लीग का आखिरी मुकाबला था। अभी तक की जितने भी मुकाबले हुए हैं उसमें भारत आगे हैं। दिवाली के मौके पर भारतीय टीम ने नीदरलैंड् को 160 रनों से हरा कर फैंस को दिपावली का तोहफा दिया हैं।

read more: जश्न में डूबे Bollywood सेलेब्स, खास अंदाज में मनाई दिवाली

श्रेयस और केएल ने शतक लगाया

आपको बता दे कि टीम इंडिया ने दिवाली के मौके पर फैंस को जीत का तोहफा दिया है। जिसे फैंस ने बहुत ही शानदार तरीके से मनाया हैं। भारत के बेहतरीन बल्लेबाज श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने शतक लगाया। टीम इंडिया के खिलाड़ियों का प्रदर्शन इतना अच्छा रहा कि नीदरलैंड्स क्रिकेट टीम की नींव ही हिल गई। भारत ने उसे बड़े अंतर से हराया है। इसके साथ-साथ पहले बैटिंग करते हुए 410 रन भी बनाए। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने इस मुकाबले में 9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई हैं।

फैंस को दिवाली का तोहफा

दिवाली के दिन भारतीय बल्लेबाज ने शानदार प्रदर्शन करते हुए फैंस को दिवाली का तोहफा दिया हैं। भारत ने 50 ओवरों में 4 विकेट गंवाकर 410 रन बनाए। इस दौरान केएल राहुल ने तूफानी शतक लगाया। उन्होंने 64 गेंदों में 102 रन बनाए। इस दौरान 11 चौके और 4 छक्के लगाए। अय्यर ने 94 गेंदों में 128 रन बनाए। उन्होंने 10 चौके और 5 छक्के लगाए। शुभमन, रोहित और विराट ने अर्धशतक लगाए। टीम इंडिया ने पहाड़ जैसा स्कोर बनाकर नीदरलैंड्स को 250 रनों पर ढेर कर दिया।

read more: Home Stay में महिला कर्मचारी के साथ 5 लोगों ने कमरे में बंधक बनाकर की हैवानियत..

बैटिंग के बाद बॉलिंग में कमाल दिखाया

मैदान में उतरते ही भारत के गेंदबाजों ने बैटिंग के बाद बॉलिंग में कमाल दिखाया। रोहित ने इस मुकाबले में 9 खिलाड़ियों से गेंदबाजी करवाई। इस खेल में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा के साथ-साथ चार बल्लेबाजों ने भी गेंदबाजी की। विराट ने 3 ओवरों में 13 रन देकर 1 विकेट लिया। जबकि रोहित ने 5 गेंदें फेंकते हुए 7 रन दिए और 1 विकेट लिया। शुभमन और सूर्यकुमार यादव ने भी बॉलिंग की। हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला।

एक बहुत ही बड़ी जीत

दिवाली के मौके पर भारत की नीदरलैंड्स पर एक बहुत ही बड़ी जीत हुई। बता दे कि भारत की इतनी बड़ी जीत रही कि उसका नेट रन रेट काफी ज्यादा बढ़ गया। भारत ने अभी तक 9 मैच खेले हैं और सभी जीते हैं। उसका नेट रन रेट +2.570 है। दक्षिण अफ्रीका पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। उसके पास 14 पॉइंट्स हैं। ऑस्ट्रेलिया तीसरे नंबर पर है। वहीं न्यूजीलैंड चौथे नंबर पर है। ये चारों टीमें सेमीफाइनल में पहुंच गई हैं।

Share This Article
Exit mobile version